Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'केंद्र से मिले 1600 करोड़ रुपये केवल टोकन मनी, आकलन के बाद मिलेगी शेष राशि' राहत राशि पर गवर्नर कटारिया

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 04:01 PM (IST)

    पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने बाढ़ राहत के लिए केंद्र सरकार द्वारा घोषित 1600 करोड़ रुपये की राशि को सांकेतिक बताया। उन्होंने कहा कि नुकसान का आकलन होने के बाद और धनराशि दी जाएगी। राज्यपाल ने मुख्यमंत्री भगवंत मान से अस्पताल में मुलाकात की और उन्हें प्रधानमंत्री के आश्वासन से अवगत कराया। केंद्र सरकार पंजाब को हर संभव मदद देने के लिए तैयार है।

    Hero Image
    पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से राज्य के बाढ़ प्रभावित इलाकों को राहत के लिए 1600 करोड़ रुपये देने को एक टोकन मनी बताया है। उन्होंने कहा कि नुकसान का पूरा आकलन होने के बाद और धनराशि जारी की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज्यपाल मोहाली के एक अस्पताल में मुख्यमंत्री भगवंत मान से मिलने के बाद मीडिया से अनौपचारिक बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने मुझसे प्रधानमंत्री द्वारा दी गई जानकारी के बारे में पूछा। मैंने उन्हें 1600 करोड़ रुपये की घोषणा के बारे में बताया। यह तो टोकन मनी है । बाढ़ से हुए नुकसान का पूरा आकलन करने के बाद शेष राशि दी जाएगी।

    राज्यपाल ने कहा कि कई इलाके ऐसे हैं जहां अभी भी पानी भरा हुआ है। बाढ़ का पानी उतरने के बाद आकलन पूरा किया जाएगा। प्रधानमंत्री ने हमें आश्वासन दिया है कि वह पंजाब को मुआवज़ा देने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। केंद्र पंजाब के साथ खड़ा रहेगा।

    उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने राज्य सरकार को आश्वासन दिया है कि बाढ़ से हुई तबाही को कम करने के लिए जो भी जरूरी हुआ वह किया जाएगा। राज्य सरकार अपना पूरा प्रोजेक्ट बनाकर उन्हें भेजे। केंद्र सरकार पैसे खर्च करने में पीछे नहीं हटेगी।

    राज्यपाल ने आगे कहा कि पंजाब की स्थिति हिमाचल प्रदेश से भी बदतर है। हमने प्रधानमंत्री को रिपोर्ट दे दी है। उन्होंने केंद्रीय टीमें भी भेजी थीं। जो भी आकलन होगा, उसके अनुसार राज्य को मुआवज़ा दिया जाएगा। केंद्र के पास राहत प्रदान करने का एक फ़ॉर्मूला है।

    पैसा राज्य आपदा प्रबंधन कोष (एसडीएमएफ) में जमा होता है। जब भी केंद्र की टीम आती है, तो वे स्थिति की समीक्षा करते हैं। उपायुक्तों और अन्य लोगों से रिपोर्ट ली जाती है।

    उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मान के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित थे। “उन्होंने मुझसे दो-तीन बार उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछा। फिर उन्होंने मुझे मान से मिलने और प्रधानमंत्री को इस बारे में जानकारी देने के लिए कहा। मैं अभी-अभी उतरा हूँ और हेलीपैड से सीधे अस्पताल आया हूं। मुझे बताया गया है कि मान की हालत बेहतर है। मैंने उनसे कहा है कि वे एक और दिन अस्पताल में रहें और पूरी तरह ठीक होने पर ही छुट्टी लें।