Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chandigarh News: पांच माह बाद भी शहीद भगत सिंह की जगह लगे हैं इंटरनेशनल एयरपोर्ट मोहाली के बोर्ड

    By Jagran NewsEdited By: Jagran News Network
    Updated: Mon, 06 Mar 2023 09:52 AM (IST)

    Chandigarh News 25 सितंबर 2022 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट का नाम शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट चंडीगढ़ करने की घोषणा की थी। इसके बावजूद पांच महीने का समय बीत चुका है। लेकिन अभी इसके नाम की वायलेशन हो रही है।

    Hero Image
    मोहाली में शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट चंडीगढ़ को लिखा जा रहा इंटरनेशनल एयरपोर्ट मोहाली

    चंडीगढ़, जागरण संवाददाता। चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट का नाम शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट चंडीगढ़ हुए पांच महीने का समय बीत चुका है। बावजूद इसके अभी इसके नाम की वायलेशन हो रही है।

    सिर्फ इतना ही नहीं पंजाब के एरिया में एयरपोर्ट के रास्ते पर जो साइन बोर्ड लगे हैं उन पर इंटरनेशनल एयरपोर्ट मोहाली लिखा है। एक नहीं कई ऐसे बोर्ड रास्ते में लगे हैं। इन्हें बदला नहीं गया है। इससे यह बोर्ड गलत जानकारी लोगों को देकर भटका रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बोर्ड को बदलवाने का आग्रह

     एडवोकेट अजय जग्गा ने इसकी शिकायत पंजाब के राज्यपाल एवं यूटी प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित से की है। इन सभी बोर्ड को तुरंत बदलवाने का आग्रह किया है। जग्गा ने एरिया पंजाब का होने के कारण शिकायत पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को भी भेजी है। उनसे भी यह बोर्ड बदलवाने की अपील की गई है।

    बता दें कि 25 सितंबर 2022 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट का नाम शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट चंडीगढ़ करने की घोषणा की थी। स्वतंत्रता सेनानी शहीद भगत सिंह के देश के प्रति बलिदान को देखते हुए उनके सम्मान में यह फैसला लिया था।

    राज्य सरकार शहीद भगत सिंह को सम्मान नहीं देती

    अजय जग्गा ने कहा कि इतने महीने बाद भी रास्ते में इंटरनेशनल एयरपोर्ट मोहाली के बोर्ड यह संदेश देता है कि राज्य सरकार शहीद भगत सिंह को सम्मान नहीं दे रही है। अभी भी बोर्ड पर गलत नाम लिखा जा रहा है। राष्ट्रीय महत्व को देखते हुए यह सभी बोर्ड तुरंत बदले जाने चाहिए।

    एयरपोर्ट पर लगे हैं नए बोर्ड

    घोषणा के साथ ही एयरपोर्ट पर पुराने बोर्ड की जगह तुरंत नए बोर्ड लग गए थे। चंडीगढ़ ने अपने एरिया में एयरपोर्ट के रास्ते पर भी पुराने बोर्ड बदल दिए थे। अब शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट चंडीगढ़ लिखा जा रहा है। लेकिन मोहाली एरिया में अभी ऐसे बोर्ड लगे हैं।