Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गैंगस्टर ने दी जान से मारने की धमकी, डीएसपी बिक्रमजीत बोले-पंजाब पुलिस डरने वाली नहीं

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 01:48 PM (IST)

    मोहाली में एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स के डीएसपी बिक्रमजीत सिंह बराड़ को मान घनश्यामपुरिया गिरोह ने जान से मारने की धमकी दी है। सोशल मीडिया पर जारी वीडियो में गैंगस्टर ने डीएसपी पर फर्जी एनकाउंटर करने का आरोप लगाया और बदला लेने की बात कही। डीएसपी बराड़ ने कहा कि वे धमकियों से डरने वाले नहीं हैं और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रखेंगे।

    Hero Image
    गैंगस्टर ने डीएसपी बिक्रमजीत सिंह बराड़ को दी जान से मारने की धमकी, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

    जागरण संवाददाता, मोहाली। एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स और डेराबस्सी के डीएसपी बिक्रमजीत सिंह बराड़ को एक बार फिर गैंग्सटर ने जान से मारने की धमकी दी है। इस बार मान घनश्यामपुरिया गिरोह के गैंगस्टर ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर धमकी दी है। वीडियो में कहा जा रहा है कि डीएसपी बराड़ ने विक्की गौंडर समेत कई गैंगस्टर्स का फर्जी एनकाउंटर किया है और इसका बदला लिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धमकी देने वाला गैंगस्टर यहां तक कह रहा है कि व खुद पंजाब आएगा और डीएसपी को लोकेशन देकर खुलेआम बदला लेगा। वीडियो से साफ पता चलता है कि धमकी देने वाला गैंगस्टर विदेश में बैठा है। डीएसपी बराड़ ने मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि गैंगस्टर्स की धमकियों से पंजाब पुलिस डरने वाली नहीं है और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

    इससे पहले भी डीएसपी बराड़ को कई बार गैंगस्टर्स से धमकियां मिल चुकी हैं। हाल ही में उनकी गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के साथ वायरल हुई फोन काॅल ने भी सुर्खियां बटोरी थीं, जिसमें गोल्डी बराड़ को डीएसपी साफ कह रहे हैं कि वह किसी से डरने वाले नहीं हैं और कानून के मुताबिक गैंगस्टर्स के खिलाफ कार्रवाई करते रहेंगे।