Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chandigarh News सिप्पी सिद्धू हत्याकांड में इंस्पेक्टर पूनम दिलावरी के खिलाफ विभागीय जांच शुरू

    By Ravi Atwal Edited By: Sohan Lal
    Updated: Thu, 21 Aug 2025 06:07 PM (IST)

    चंडीगढ़ पुलिस ने सिप्पी सिद्धू हत्याकांड में इंस्पेक्टर पूनम दिलावरी के खिलाफ विभागीय जांच शुरू की है। उन पर प्रारंभिक जांच में लापरवाही और सबूतों से छेड़छाड़ का आरोप है। सीबीआई की रिपोर्ट में भी उन पर गंभीर आरोप लगाए गए थे। सिप्पी के परिवार ने पहले भी उन पर सुबूत नष्ट करने का आरोप लगाया था।

    Hero Image
    20 सितंबर 2015 को सिप्पी की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी।

    जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। शहर के चर्चित सिप्पी सिद्धू हत्याकांड में एक और नया मोड़ आ गया है। दस साल पुराने इस मामले में चंडीगढ़ पुलिस ने इंस्पेक्टर पूनम दिलावरी के खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर दिलावरी पर इस केस की प्रारंभिक जांच में लापरवाही बरतने और सुबूतों को खुर्द-बुर्द करने के आरोप हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    20 सितंबर 2015 को सिप्पी की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। उस वक्त सेक्टर-26 पुलिस थाने में इंस्पेक्टर पूनम दिलावरी ही एसएचओ थी। उनके खिलाफ सिप्पी के परिवार ने शिकायत दी थी। विभाग ने सिप्पी की मां दीपिंदर कौर और छोटे भाई एडवोकेट जसमनप्रीत सिंह उर्फ जिप्पी को बयान दर्ज करवाने के लिए तलब किया है। इन दोनों के 23 अगस्त को बयान लिए जाएंगे।

    सीबीआई ने सात दिसंबर 2020 को जिला अदालत में एक रिपोर्ट दाखिल की थी जिसमें इंस्पेक्टर पूनम दिलावरी और एक अन्य अधिकारी पर सुबूत नष्ट करने और जांच में गंभीर लापरवाही बरतने के आरोप लगाए थे। रिपोर्ट में स्पष्ट लिखा गया था कि प्रारंभिक जांच में हुई चूक ने केस को गंभीर रूप से प्रभावित किया है। इसी आधार पर सीबीआई ने चंडीगढ़ पुलिस के आईजी को पूनम दिलावरी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू करने की सिफारिश की थी।

    इससे पहले सिप्पी के परिवार ने भी पूनम दिलावरी और तत्कालीन एएसपी गुरइकबाल सिंह सिद्धू पर सबूतों को नष्ट करने के आरोप लगाए थे। उन्होंने सीबीआई के खिलाफ एक प्रोटेस्ट पिटीशन भी दाखिल की थी, जिसमें उन्होंने मांग की थी कि इन पुलिस अधिकारियों के खिलाफ आइपीसी की धारा 120बी(आपराधिक साजिश) और धारा 201 (सबूत नष्ट करने) के तहत आपराधिक केस चलाया जाए।

    जज की बेटी के खिलाफ चल रहा मुकदमा

    सीबीआई ने 2022 में सिप्पी की हत्या के आरोप में रिटायर्ड हाईकोर्ट जज की बेटी कल्याणी सिंह को गिरफ्तार किया था। सीबीआई का आरोप है कि 20 सितंबर 2015 को कल्याणी ने ही सिप्पी को सेक्टर-27 के पार्क में बुलाया था और वहां गोलियां मारकर उसकी हत्या कर दी थी। इस मामले में अब कल्याणी के खिलाफ मुकदमा चल रहा है। कल्याणी फिलहाल जमानत पर है।