चंडीगढ़ के नए प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित पहली बार आज एडवाइजरी काउंसिल की मीटिंग लेंगे, इन मुद्दों पर होगी चर्चा
पंजाब के नए राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित ने कार्यभार संभाल लिया है। ऐसे में वह आज चंडीगढ़ प्रशासन के अधिकारियों के साथ पहली बार बैठक करने जा रहे हैं। यह बैठक शाम चार बजे होगी जिसमें शहर में चल रहे प्रोजेक्ट्स जानकारी दी जाएगी।

जागरण संवाददाता, चंडीगढ। पंजाब के नए राज्यपाल एवं यूटी प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित कार्यकाल संभालने के बाद सक्रिय भूमिका में आ गए हैं। उन्होंने कार्यकाल संभालने के तीसरे दिन ही एडमिनिस्ट्रेर्ट्स एडवाइजरी काउंसिल की मीटिंग बुला ली है। यह मीटिंग होटल माउंट व्यू में शाम चार बजे होगी। मीटिंग में काउंसिल के सभी सदस्य और प्रशासन के अधिकारी शामिल होंगे। बैठक के लिए सभी सदस्यों को सूचना भेज दी गई है।
हालांकि यह बैठक औपचारिक ही होगी। कार्यकारी प्रशासक का काउंसिल मेंबर्स के साथ परिचय कराने के लिए मीटिंग रखी गई है, लेकिन यूटी प्रशासन ने मीटिंग के लिए एजेंडा भी तैयार किया है। इस मीटिंग में प्रशासक पुरोहित को चंडीगढ़ के ओवरव्यू को लेकर प्रेजेंटेशन प्रशासन के अधिकारी देंगे। यह बताया जाएगा कि चंडीगढ़ में कौन से काम अभी चल रहे हैं और कौन से पाइपलाइन में हैं। जो प्रोजेक्ट चल रहे हैं वह कब तक पूरे होंगे। मास रैपिट ट्रांजिट सिस्टम (एमआरटीएस) मेट्रो प्रोजेक्ट पर भी चर्चा हो सकती है।
स्टैंडिंग कमेटी पेश करेंगी एक्शन टेकन रिपोर्ट
इस मीटिंग में एडवाइजरी काउंसिल की स्टैंडिंग कमेटी के सेक्रेटरी एक्शन टेकन रिपोर्ट पेश करेंगे। ट्रांसपोर्ट, इंजीनियरिंग, लाॅ एंड ऑर्डर, सोशल वेलफेयर, अर्बन प्लानिंग और कई दूसरी स्टैंडिंग कमेटी अपनी रिपोर्ट पेश करेंगी। यह कमेटी अपने एरिया से जुड़े एजेंडे भी प्रशासक के सामने रखेंगी। इसमें शहर की समस्याओं पर भी चर्चा होगी। स्टैंडिंग कमेटी ने कई मुद्दों पर पीछे मीटिंग की हैं। ट्रांसपोर्ट स्टैंडिंग कमेटी ने पिछले सप्ताह ही मीटिंग की थी। यह कमेटी अपनी मीटिंग की जानकारी भी देंगी।
अधिकारियों की मीटिंग
एडवाइजरी काउंसिल की मीटिंग शाम को है। इससे पहले प्रशासन के अधिकारी यूटी सेक्रेटेरिएट में तैयारी पर मीटिंग करेंगे। एडवाइजर धर्म पाल इस मीटिंग की अध्यक्षता करेंगे। इस दौरान एडवाइजरी काउंसिल मीटिंग में दिखाई जाने वाली प्रेजेंटेशन पर भी चर्चा होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।