चंडीगढ़ में मेयर की अनुपस्थिति में विशेष बैठक बुलाने का अनुरोध खारिज, आखिर क्या है वजह?
चंडीगढ़ नगर निगम ने सीनियर डिप्टी मेयर जसबीर सिंह के विशेष बैठक बुलाने के अनुरोध को खारिज कर दिया है। निगम सचिव के अनुसार मेयर की अनुपस्थिति में सीनियर डिप्टी मेयर बैठक बुला सकते हैं लेकिन मेयर हरप्रीत कौर बबला ब्रिक्स सम्मेलन में रूस दौरे पर हैं जिसे अनुपस्थिति नहीं माना जा सकता।

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। नगर निगम चंडीगढ़ ने सीनियर डिप्टी मेयर जसबीर सिंह द्वारा निगम की विशेष बैठक बुलाने संबंधी किए गए अनुरोध को खारिज कर दिया है।
निगम सचिव द्वारा जारी पत्र में स्पष्ट किया गया है कि पंजाब म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन एक्ट 1994 की धारा 55(2) के अनुसार केवल मेयर या उनकी अनुपस्थिति में सीनियर डिप्टी मेयर, और दोनों की अनुपस्थिति में डिप्टी मेयर विशेष बैठक बुला सकते हैं।
हालांकि, निगम ने कहा है कि मेयर हरप्रीत कौर बबला इस समय रूस में हो रहे ब्रिक्स सम्मेलन में आधिकारिक दौरे पर हैं, जिसे अनुपस्थिति नहीं माना जा सकता। इस कारण से सीनियर डिप्टी मेयर द्वारा उठाई गई मांग को दर्ज कर लिया गया है, लेकिन उस पर कार्रवाई नहीं होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।