Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव: मतदान के दौरान पूरे शहर में 32 जगह पुलिस नाके, एंट्री-एग्जिट प्वाइंट पर भी पैनी नजर

    By Ankesh ThakurEdited By:
    Updated: Fri, 24 Dec 2021 09:27 AM (IST)

    Chandigarh MC Election नगर निगम चुनाव को लेकर मतदान हो रहा है। मतदान के दौरान कानून व्यवस्था को लेकर पोलिंग स्टेशन और बूथों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पूरे शहर में अलग-अलग प्रमुख स्थानों पर 32 जगह पुलिस ने नाकाबंदी की हुई है।

    Hero Image
    पुलिस संदिग्ध लोगों को रोकर पूछताछ के बाद जाने दे रही है। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। Chandigarh MC Election: नगर निगम चुनाव को लेकर मतदान हो रहा है। मतदान के दौरान कानून व्यवस्था को लेकर पोलिंग स्टेशन और बूथों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।  इसके अलावा किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोकने के लिए पूरे शहर में अलग-अलग प्रमुख स्थानों पर 32 जगह पुलिस ने नाकाबंदी की हुई है। जबकि शहर के 18 छोटे बड़े एंट्री और एग्जिट रास्तों पर भी पुलिस जवानों को तैनात किया गया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नाकाबंदी के दौरान पुलिस गाड़ियों में बार बार चक्कर लगाने वालों को रोककर पूछताछ करेगी। मौके पर वेरिफिकेशन में गड़बड़ी मिलने के बाद वाहन जब्त कर चालक को संबंधित थाने के अंदर मतदान खत्म होने तक हिरासत में रखने के निर्देश हैं। ताकि सभी मतदाता अपनी स्वतंत्रता से अपने संबंधित मतदान केंद्र पर जाकर मत का प्रयोग कर सकें।

    सभी डीएसपी ने किया सभी पोलिंग स्टेशन का निरीक्षण

    एसएसपी के सुपरविजन में एसपी सहित 3700 पुलिस जवानों की ड्यूटी लगाई गई है। इस दौरान तैनात 16 डीएसपी को डिवीजन के आधार पर एरिया निर्धारित किया गया हैं। उनके सहयोग में 54 इंस्पेक्टर्स भी तैनात हैं। सभी डीएसपी ने मतदान से पहले अपने अपने डिवीजन में पोलिंग स्टेशन पर पहुंचकर निरीक्षण किया। वहां सुपरविजन अधिकारी को सख्ती के निर्देश देकर किसी प्रकार की गड़बड़ी होने पर मतदान रोक पुलिस फोर्स बुलाने के आदेश दिए हैं।

    कुल 694 बूथों में से 220 संवेदनशील मतदान केंद्र

    अभी निगम चुनाव के 35 वार्डों में मतदान जारी है। शहर में कुल 694 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। इनमें से 220 बूथों को संवेदनशील घोषित किया गया हैं। इनमें ज्यादातर बूथ कॉलोनी एरिया के शामिल हैं। इन संवेदनशील बूथों पर पुलिस के साथ पैरामिलिट्री के जवानों को तैनात किया गया है। ताकि यहां किसी तरह को कोई अपराधिक घटना न घटे। वहीं, पूरे शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।