Punjab News: चंडीगढ़ नगर निगम का मामला फिर पहुंचा HC, कोर्ट कमिश्नर की निगरानी में 24 घंटे में चुनाव करवाने की उठी मांग
चंडीगढ़ नगर निगम का मामला एक बार फिर हाईकोर्ट पहुंच गया है। आज सुबह हाईकोर्ट से मांग की गई की इस याचिका पर आज ही सुनवाई की जाए लेकिन हाईकोर्ट ने अब इस याचिका पर कल सुनवाई किया जाना तय कर दिया है। याचिका में चौबीस घंटों में कोर्ट कमिश्नर की निगरानी में चुनाव करवाने की मांग की गई है। अब हाईकोर्ट कल इस याचिका पर सुनवाई करेगा।

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। चंडीगढ़ नगर निगम के मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव चौबीस घंटों में करवाने, हाईकोर्ट द्वारा नियुक्त कोर्ट कमिश्नर की निगरानी में चुनाव करवाने की मांग को लेकर आज एक और याचिका हाईकोर्ट में दायर कर दी गई। हालांकि आज सुबह हाईकोर्ट से मांग की गई की इस याचिका पर आज ही सुनवाई की जाए, लेकिन हाईकोर्ट ने अब इस याचिका पर कल सुनवाई किया जाना तय कर दिया है।
हाईकोर्ट कल करेगा इस याचिका पर सुनवाई
अब हाईकोर्ट कल इस याचिका पर सुनवाई करेगा। काबिलेगौर है की बीते कल नगर निगम के चुनाव स्थगित होने के खिलाफ वीरवार को मेयर पोस्ट के उम्मीदवार कुलदीप कुमार ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर आज ही चुनाव करवाने की मांग की थी।
23 जनवरी के लिए जारी हुआ था नोटिस
इस पर हाईकोर्ट ने चंडीगढ़ प्रशासन और नगर निगम को 23 जनवरी के लिए नोटिस जारी कर दिया था। लेकिन आज एक बार फिर कुलदीप कुमार ने एक और याचिका दायर कर चौबीस घंटों में कोर्ट कमिश्नर की निगरानी में चुनाव करवाने की मांग कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।