Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चंडीगढ़ को मिस यूनिवर्स हरनाज कौर संधू का इंतजार हुआ लंबा, अभी 7 दिन मुंबई में रहेंगी क्वारंटाइन

    By Ankesh ThakurEdited By:
    Updated: Thu, 16 Dec 2021 03:19 PM (IST)

    Miss Universe Harnaaz Sandhu quarantined हरनाज कौर संधू शहर के पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कालेज फार ग‌र्ल्स सेक्टर-42 से पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन विषय से एमए कर रही हैं। हरनाज के कालेज के शिक्षक ने बताया कि कोरोना नियमों के अनुसार हरनाज को 7 दिन के लिए क्वारंटाइन किया गया है।

    Hero Image
    मिस यूनिवर्स हरनाज संधू बुधवार को इजराइल से मुंबई पहुंची थीं।

    आनलाइन डेस्क, चंडीगढ़। Miss Universe Harnaaz Sandhu Quarantined: मिस यूनिवर्स-2021 का खिताब जीतने वाली चंडीगढ़ की हरनाज कौर संधू के आने का शहरवासी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लेकिन शहर के लोगों का यह इंतजार अब और लंबा हो गया है। बता दें कि हरनाज वतन लौट चुकी हैं, लेकिन उन्हें शहर पहुंचने में एक सप्ताह से ज्यादा समय लग सकता है। इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि हरनाज कौर विदेश से लौटी हैं तो कोविड प्रोटोकाल के मुताबिक उन्हें क्वारंटाइन पीरियड पूरा करना पड़ेगा। प्रोटोकाल के तहत हरनाज को सात दिन के लिए क्वारंटाइन किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिस यूनिवर्स हरनाज संधू बुधवार को इजराइल से मुंबई पहुंची थीं। कोरोना महामारी और ओमिक्रोन वैरिएंट के खतरे के चलते उन्हें मुंबई में सात दिन के लिए क्वारंटाइन किया गया है। कोरोना नियमों के तहत अब स्वास्थ्य विभाग ने उनके सैंपल जांच के लिए लैब भेज दिए हैं।

    हरनाज कौर संधू शहर के पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कालेज फार ग‌र्ल्स सेक्टर-42 से पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन विषय से एमए कर रही हैं। हरनाज के कालेज के शिक्षक ने बताया कि कोरोना नियमों के अनुसार हरनाज को 7 दिन के लिए क्वारंटाइन किया गया है। क्वारंटाइन पीरियड पूरा करने के बाद हरनाज प्रधानमंत्री के साथ मुलाकात करेंगी। उसके बाद ही हरनाज का शहर आने का प्लान है। हालांकि हरनाज किस तारीख को शहर आएगी अभी तक इसकी जानकारी नहीं है।   

    बता दें कि 3 जनवरी 2022 में शुरू होने वाले एग्जाम में हरनाज तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा देंगी। इसके बाद जून-जुलाई 2022 में अंतिम सेमेस्टर के एग्जाम होंगे। हालांकि इस बार की परीक्षा आनलाइन ही होगी। हरनाज के तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा 22 दिसंबर से शुरू होनी थी, जिसमें सबसे पहले प्रेक्टिकल होने थे, लेकिन पंजाब यूनिवर्सिटी टीचिंग एसोसिएशन (पुटा) और प्राइवेट कालेज टीचिंग एसोसिएशन की हड़ताल के चलते प्रेक्टिकल रद हो चुके हैं।