Chandigarh: युवाओं में फौजी बनने का जज्बा भर गए सैन्य अधिकारी, जूनियर कमीशन अफसर से लेकर अग्निवीर बनने तक की दिखाई राह
जोश जज्बा और जुनून आप भी इन शब्दों से वाकिफ होना चाहते हैं तो बतौर भारतीय सेना से जुड़े। युवा पीढ़ी सेना के प्रति आकर्षित हो इसलिए सुखना लेक पर दो दिन तक मिलिट्री लिटरेचर फेस्टिवल का आयोजन किया गया था। इस दौरान सेना ने न सिर्फ अत्याधुनिक हथियारों की नुमाइश की थी बल्कि हजारों युवाओं को सेना में जाने के लिए प्रेरित भी किया।

विकास शर्मा, चंडीगढ़ । जोश, जज्बा और जुनून आप भी इन शब्दों से वाकिफ होना चाहते हैं, तो बतौर भारतीय सेना से जुड़े। युवा पीढ़ी सेना के प्रति आकर्षित हो इसलिए सुखना लेक पर दो दिन तक मिलिट्री लिटरेचर फेस्टिवल का आयोजन किया गया था। इस दौरान सेना ने न सिर्फ अत्याधुनिक हथियारों की नुमाइश की थी, बल्कि हजारों युवाओं को सेना में जाने के लिए प्रेरित भी किया। सेना से कैसे जुड़े इसकी तमाम तरह की जानकारी युवाओं के साथ साझा की।
इस साइट पर लें अधिक जानकारी
कर्नल भगवंत सिंह ने बताया कि अब वक्त बदल गया है आज सेना में शामिल होने के लिए शारीरिक योग्यता ही काफी नहीं है, मौजूदा समय में सेना में हाईटेक हथियारों का इस्तेमाल हो रहा है ऐसे में आपको कंप्यूटर समेत विज्ञान की भी तमाम जानकारी होना जरूरी है। इसके अलावा बहुत से युवा हैं उन्हें पता ही नहीं सेना में कैसे करियर बनाएं। ऐसे युवा भर्ती निदेशालय की वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर जाकर अधिक जानकारी ले सकते हैं।
चंडीगढ़ के रहने वाले युवा रुपेंद्र कुमार चौहान ने बताया कि मैं पूर्व एनसीसी कैडेट हूं और वर्ष 2022 में राजपथ परेड में कमांडर रह चुका हूं। मैंने पंजाब यूनिवर्सिटी से भूविज्ञान में एमएससी की है। अभी एसएसबी पास कर लिया और आर्मी ज्वाइन करने वाला हूं। मैं सैन्य अधिकारियों ने अपने करियर के बारे में अधिक जानकारी लेने के लिए आया जाता है।
लुधियाना के रहने वाले आदित्य तिवारी ने बताया कि वह पूर्व एनसीसी कैडेट हैं और अभी एसएसबी की तैयारी कर रहे हैं। मैं सैन्य हथियारों को देखने व सेना से जुड़ा साहित्य खरीदने के लिए खास तौर पर चंडीगढ़ आया हूं।
कमीशन अफसर बनने के लिए पात्रता मानदंड
प्रशिक्षण अकादमी - उम्र - योग्यता
- एनडीए (महिला व पुरुष) पुणे - साढ़े 16 से साढ़े 19 वर्ष - 12वीं (विज्ञान)
- टीईएस गया - साढ़े 16 से साढ़े 19 वर्ष - 12वीं (विज्ञान)
- आईएमए देहरादून - 19 से 24 वर्ष - स्नातक
- एसएससी चेन्नई - 19 से 25 वर्ष - स्नातक
- एनसीसी चेन्नई - 19 से 25 वर्ष - स्नातक (50 % अंक) एनसीसी सीनियर डिवीजन,सीनियर विंग
- एसएससी (जैग) चेन्नई - 21 से 27 वर्ष - स्नातक (55% अंक) एलएलबी की डिग्री
- टीजीसी (देहरादून) - 20 से 27 वर्ष - बीई/ बीटेक
- एसएससी (तकनीकी) चेन्नई - 20 से 27 वर्ष - बीई/ बी टेक
जूनियर कमीशन अफसर बनने के लिए पात्रता मानदंड
कैटेगरी - आयु - शिक्षा
- सैनिक तकनीकी एनए (एएमसी) एनए (पशु चिकित्सा) - साढ़े 17 से 23 वर्ष - 12वीं (50%)
- सिपाही फार्मा - 19 से 27 वर्ष - 12वीं (55%) व डी फार्मेसी
- हवलदार सर्वेयर अाटोमेटिड कार्टोग्राफर (इंजीनियर्स) - 19 से 25 वर्ष - इंजीनियरिंग स्नातक, बीए (गणित विषय के साथ),बीएससी (50%)
- जूनियर कमीशन अफसर (धार्मिक शिक्षक) - 25-34 - पंडित (संस्कृत में आचार्य),ग्रंथी (ज्ञानी),मौलवी (उर्दू में अदीब अलीम), पादरी(बिशप), बौद्ध धर्म गुरू (खनपा,लोपान अथवा राजबाम की गीषी (पीएचडी) की डिग्री।
- जूनियर कमीशन अफसर (केटरिंग)(सेना सेवा कोर) - 21 से 27 वर्ष- 12वीं और होटल मैनेजमेंट का डिप्लोमा
- हवलदार (सेना शिक्षा कोर) - ग्रुप एक्स - ग्रुप एक्स (बीएड के साथ),ग्रुप वाई स्नातक, बीएड के बिना।
- अग्निवीर बनने के लिए पात्रता मानदंड
ट्रेड - आयु - शिक्षा
- अग्निवीर (जनरल ड्यूटी) -साढ़े 17 से 21 वर्ष - दसवीं (45% अंक) ड्राइवर के लिए (एमएमवी लाइसेंस अनिवार्य)
- अग्निवीर (तकनीकी) - साढ़े 17 से 21 वर्ष -12वीं (विज्ञान),आईटीआई व डिप्लोमा
- अग्निवीर प्रशासनिक सहायक (क्लर्क) - साढ़े 17 से 21 वर्ष - 12वीं, गणित,लेखा, बुक कीपिंग विषयों में 50% अंक अनिवार्य चाहिए।
- अग्निवीर ट्रेड्समैन -साढ़े 17 से 21 वर्ष - 10वीं
- अग्निवीर ट्रेड्समैन - साढे़ 17 से 21 वर्ष -8वीं
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।