चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव: भाजपा स्टार प्रचारक हरियाणा सीएम मनोहर लाल आज शहर में करेंगे प्रचार, ये है शेड्यूल
Chandigarh Nagar Nigam Chunav नगर निगम चुनाव के लिए भाजपा के स्टार कैंपेनर हरियाणा से मुख्यमंत्री मनोहर लाल आज चंडीगढ़ आएंगे। भाजपा प्रत्याशियों के लिए सीएम मनोहर आज चुनाव प्रचार करेंगे। वह शहर में बड़ी जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। Chandigarh Nagar Nigam Chunav: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल आज से चंडीगढ़ नगर निगम में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार करेंगे। हरियाणा सीएम भाजपा के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल हैं। मनोहर लाल के अलावा हरियाणा के कई नेता आने वाले दिनों में चंडीगढ़ में चुनाव प्रचार करेंगे। रविवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल वार्ड नंबर पांच से पार्टी प्रत्याशी निकिता गुप्ता के समर्थन में मनीमाजरा में, वार्ड नंब 16 से पार्टी प्रत्याशी ऊषा के समर्थन में सेक्टर-25 तथा वार्ड नंबर 27 से पार्टी प्रत्याशी रविंदर रावत के समर्थन में सेक्टर-39 के पार्क में शाम 4.30 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे। मालूम हो कि खट्टर चंडीगढ़ भाजपा के लिए भी मुख्यमंत्री बनने से पहले काम कर चुके हैं। वह यहां पर शहर की हर गली से वाकिफ हैं।
16 को भी मोर्चा संभालेंगे खट्टर
भाजपा प्रवक्ता कैलाश जैन ने बताया कि इसके बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल दोबारा 16 दिसंबर को वार्ड नंबर 17 से पार्टी प्रत्याशी रविकांत शर्मा के समर्थन में सेक्टर-22 में, वार्ड नंबर 35 से पार्टी प्रत्याशी राजिंदर शर्मा के समर्थन में सेक्टर-49 की मार्केट में, वार्ड नंब आठ से पार्टी प्रत्याशी हरजीत सिंह के समर्थन में मौलीजागरां में जनसभा को संबोधित करेंगे।
18 को रतनलाल कटारिया करेंगे प्रचार
प्रदेश प्रवक्ता कैलाश जैन ने बताया कि अंबाला के सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री रतनलाल कटारिया 18 दिसंबर को वार्ड नंबर 26 से पार्टी प्रत्याशी राजेश कालिया के समर्थन में डड्डूमाजरा में, वार्ड नंबर सात से पार्टी प्रत्याशी मनोज सोनकर के सर्मािन में मौलीजागरां की बूथ मार्केट, वार्ड नंबर 31 से पार्टी प्रत्याशी भारत कुमार के समर्थन में सेक्टर-52 स्थित खेड़ा मंडी तथा वार्ड नंबर 16 से पार्टी प्रत्याशी उषा के समर्थन में सेक्टर-25 में जनसभा को संबोधित करेंगे। हरियाणा से संबंध रखने वाले वोटर्स को लुभाने के लिए सीएम आ रहे हैं। वहीं, आगामी दिनों में दूसरे बड़े नेता भी चंडीगढ़ में भाजपा के लिए प्रचार करते नजर आएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।