Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चंडीगढ़ में मेयर कार्यकाल बढ़ाने पर कोई प्रस्ताव नहीं विचाराधीन, सांसद Tiwari के सवाल पर MHA का टका सा जवाब

    Updated: Wed, 10 Dec 2025 01:27 PM (IST)

    चंडीगढ़ में मेयर के कार्यकाल को बढ़ाने का कोई भी प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है। सांसद तिवारी के सवाल पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने स्पष्ट जवाब दिया है। तिव ...और पढ़ें

    Hero Image

    सांसद मनीष तिवारी ने लोकसभा में पूछा था सवाल।

    जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर का कार्यकाल सीधे चुनाव के माध्यम से पांच वर्ष करने का कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सांसद मनीष तिवारी के लोकसभा में पूछे गए सवाल पर यह साफ-साफ जवाब दिया। इस जवाब को सांसद मनीष तिवारी ने विरोधाभासी बताया और हैरानी भी जताई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि जब केंद्र सरकार स्वयं कह रही है कि ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है, तो फिर चंडीगढ़ प्रशासन किस आधार पर दिल्ली में इस मुद्दे को उठा रहा है। तिवारी ने कहा कि चंडीगढ़ के विकास और लोकतांत्रिक ढांचे से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर ऐसी असंगत स्थिति जनता को भ्रमित करती है।

    सांसद ने केंद्र और चंडीगढ़ प्रशासन दोनों से आग्रह किया कि वे इस मुद्दे पर स्पष्ट और एकमत नीति प्रस्तुत करें ताकि शहर की स्थानीय राजनीति और प्रशासनिक संरचना से जुड़े निर्णयों में पारदर्शिता बनी रहे।

    निजी बिल से अभी उम्मीद बाकी

    मेयर कार्यकाल बढ़ाए जाने के लिए सांसद मनीष तिवारी ने लोकसभा में निजी बिल भी पेश किया है। जो बिल चर्चा के लिए मंजूर हो चुका है। हालांकि चर्चा के बाद इसके भी कानून बनने की संभावना बहुत कम ही है।

    इसका कारण यह है कि बिल के समर्थन के लिए सदन में बहुमत होना जरूरी है। इसमें भाजपा सांसदों का साथ मिले बिना कांग्रेस पिछड़ जाएगी। हालांकि अभी बिल पर चर्चा नहीं होने से इस पर उम्मीद बाकी है।