Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाढ़ पीड़ितों के लिए चंडीगढ़ की मेयर हरप्रीत कौर ने दान की 1 महीने की सैलरी, ये लोग भी कर चुके हैं मदद

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 03:48 PM (IST)

    चंडीगढ़ की मेयर हरप्रीत कौर बबला ने पंजाब में विनाशकारी बाढ़ से प्रभावित परिवारों के लिए अपने एक महीने का वेतन दान करने की घोषणा की है। इससे पहले पंजाबी गायक जसबीर जस्सी सतिंदर सरताज की फाउंडेशन और रेशम अनमोल खालसा एड टीम भी बाढ़ पीड़ितों की मदद कर रहे हैं।

    Hero Image
    मेयर हरप्रीत कौर बबला ने राहतकार्य के लिए दिया वेतन

    जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। करुणा और एकजुटता के प्रतीक के रूप में, मेयर हरप्रीत कौर बबला ने पंजाब में आई विनाशकारी बाढ़ से प्रभावित परिवारों के राहत कार्यों के लिए अपना एक महीने का वेतन दान करने की घोषणा की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लोगों की जान जाने, विस्थापन और कठिनाइयों पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए, मेयर बबला ने कहा, "इस कठिन समय में, पंजाब में अपने भाइयों और बहनों के साथ खड़े होना हमारी सामूहिक ज़िम्मेदारी है। यह योगदान उन्हें राहत और सहायता प्रदान करने की दिशा में एक छोटा सा कदम है।

    पंजाबी गायक जसबीर जस्सी पिछले एक सप्ताह से गुरदासपुर के बाढ़ग्रस्त इलाकों में प्रभावित लोगों की मदद में जुटे हैं। वह वित्तीय भी मदद कर रहे हैं और काम करके भी अपना योगदान दे रहे हैं।

    पंजाबी सूफी गायक सतिंदर सरताज की फाउंडेशन फाजिल्का जैसे सीमावर्ती जिले में बाढ़ में जुटे हुई है। सरताज दूसरे लोगों से अपील भी कर रहे हैं कि वे बाढ़ग्रस्त इलाकों में पहुंचकर लोगों की मदद करें। रेशम अनमोल खालसा एड टीम के साथ मिलकर राहत पहुंचाने का काम कर रही है। समझा जाता है कि पंजाबी कलाकारों ने एक काल पर सवा करोड़ जुटा लिए हैं।

    अभिनेता संजय दत्त ने अपने ‘एक्स’ अकाउंट पर पोस्ट में पंजाब के बाढ़ पीड़ितों से सहानुभूति जताई। उन्होंने लिखा-‘पंजाब में बाढ़ से तबाही दिल दहला देने वाली है।

    अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा ने शुक्रवार को रिलीज हुई अपनी फिल्म ‘मेहर’ के पहले दिन की कमाई बाढ़ पीड़ितों के लिए देने की घोषणा की है। राज कुंद्रा बोले-‘यह प्रमोशन नहीं है, इंसानियत के प्रति कर्तव्य है।