Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चंडीगढ़ में कड़ाके की ठंड, सेक्टर-52 के पार्क में सोए 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत

    By Pankaj DwivediEdited By:
    Updated: Mon, 17 Jan 2022 11:14 AM (IST)

    बलराम परिवार के साथ सेक्टर-52 स्थित मकान के दूसरी मंजिल में रहता है। उसके परिवार में दो बेटे और एक बेटी है। वह स्वीपर है। रोजाना की तरह ड्यूटी से वापस ...और पढ़ें

    Hero Image
    सेक्टर-52 निवासी 40 वर्षीय बलराम की मौत ठंड के कारण हुई बताई गई है। सांकेतिक चित्र।

    जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। सेक्टर-52 खेडा मंदिर के समीप पार्क में रविवार सुबह एक व्यक्ति बेहोशी की हालत में मिला। पीसीआर ने उसे जीएमएसएच-16 में भर्ती करवाया, जहां प्राथमिक जांच के बाद ड्यूटी डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसकी पहचान सेक्टर-52 निवासी 40 वर्षीय बलराम के तौर पर हुई। पुलिस ने प्राथमिक जांच के आधार पर मौत की वजह ठंड बता रही है। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद अधिकारिक तौर पर मौत के वजह की पुष्टि हो पाएगी। सेक्टर-39 थाना पुलिस मामले की जांच में लगी है। अभी कोविड टेस्ट के लिए सैंपल स्वास्थ्य विभाग की तरफ से भेजा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के अनुसार बलराम परिवार के साथ सेक्टर-52 स्थित मकान के दूसरी मंजिल में रहता है। उसके परिवार में दो बेटे और एक बेटी है। वह स्वीपर है। रोजाना की तरह ड्यूटी से वापस आने के बाद सेक्टर-52 स्थित खेडा मंदिर के समीप पार्क में सो गया। दूसरे दिन सुबह आसपास के लोगों ने देखा कि वह बेहोशी की हालात में पड़ा हुआ था। कई बार आवाज देने के बावजूद उसने जवाब नहीं दिया। इसके बाद लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना दी। पुलिस ने मामले की जांच के बाद स्वजनों को जानकारी देकर बुला लिया था। स्वजनों ने बताया कि बलराम को टीबी की बीमारी होने के अलावा शराब पीने का आदि था। वह अक्सर पार्क में शेड के नीचे ही सो जाता था।

    रैन बसेरे पर करोड़ों खर्च करता प्रशासन

    चंडीगढ़ प्रशासन की तरफ हर वर्ष कड़ाके की ठंड से बे-घर लोगों को बचने के लिए करोड़ों रुपये का बजट खर्च किया जाता है। पीजीआइ, जीएमसीएच-32, जीएमसएच-16 के साथ झुग्गी-कालोनी वाले एरिया में रैन बसेरा नगर निगम की तरफ से तैयार किया जाता है। इसके अलावा रिक्शा चालक, मजदूर वर्ग के बाहुल्य एरिया सहित कई सेक्टरों में रैन बसेरे की व्यवस्था की जाती है। इस वर्ष भी जगह-जगह रैन बसेरे की व्यवस्था की गई है।