Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab Lok Sabha Election 2024: 100 साल से ऊपर के वोटर चुनेंगे देश का भविष्‍य, प्रशासन ने जारी किया ब्‍यौरा

    Updated: Mon, 18 Mar 2024 05:59 PM (IST)

    Chandigarh Lok Sabha Election 2024 मोहाली में 100 साल से ऊपर के वोटर भी वोट देने जा रहे हैं। मोहाली प्रशासन ने वोटर्स का ब्‍यौरा जारी कर दिया है। जिले के दो संसदीय क्षेत्रों पटियाला व आनंदपुर साहिब सीट के लिए मतदान होने हैं। इसके लिए प्रशासन की ओर से 818 पोलिंग स्टेशन बनाए जाएंगे। इस दौरान जिले के 7 लाख 90 हजार 713 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

    Hero Image
    100 साल से ऊपर के वोटर चुनेंगे देश का भविष्‍य

    जागरण संवाददाता, मोहाली। Chandigarh Lok Sabha Seat 2024: मोहाली में लोकसभा चुनावों का ऐलान हो चुका है। मोहाली प्रशासन की तरफ से वोटरों का ब्यौरा भी जारी कर दिया गया है। इस बार 151 वोटरों की आयु 100 वर्ष से अधिक है। इनमें ऐसे भी कई वोटर हैं जिनकी उम्र 120 वर्ष है। इनमें दो महिला और एक पुरुष वोटर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यही नहीं 110-119 आयु वर्ग के वोटरों की सूची में भी छह वोटर शामिल हैं। जिनमें तीन महिलाएं और तीन ही पुरुष हैं। 100-109 आयु वर्ग में वोटरों की गिनती 142 है। इस आयु वर्ग में 67 महिलाएं और 75 पुरुष वोटर अपने मतदान का प्रयोग करेंगे।

    दो संसदीय क्षेत्रों के लिए होने हैं मतदान

    जिले के दो संसदीय क्षेत्रों पटियाला व आनंदपुर साहिब सीट के लिए मतदान होने हैं। इसके लिए प्रशासन की ओर से 818 पोलिंग स्टेशन बनाए जाएंगे। इस दौरान जिले के 7 लाख 90 हजार 713 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदाताओं में 4 लाख 14 हजार 379 पुरुष, 3 लाख 76 हजार 298 महिला और 36 ट्रांसजेंडर वोटर शामिल हैं।

    युवा वोटरों का रहेगा अहम रोल

    इस बार चुनाव में युवा मतदाताओं का अहम रोल रहेगर। जिले में 18 से 19 वर्ष की आयु के 16,894 और 20 व 29 वर्ष की आयु के 1,35,501 मतदाता हैं। 30 से 39 वर्ष के 2,08,908 जबकि 40 से 49 वर्ष के 1,68,553 मतदाता हैं। वहीं 50 से 59 वर्ष की आयु के 1,19,562 और 60 से 69 वर्ष की आयु के 83,284 मतदाता है। जबकि 70 से 79 वर्ष की आयु के 42,756 और 80 से 89 वर्ष के 13086 तथा 90 से 99 वर्ष की आयु के 2018 वोटर हैं।

    यह भी पढ़ें: Raghav Chadha: 'सियासी माहौल से गायब राघव चड्ढा, आखिर क्‍या है असली वजह?', आप नेता की गैरहाजरी पर जाखड़ ने ली चुटकी

    जीरकपुर और डेराबस्सी के वोटर पटियाला व मोहाली और खरड़ के वोटर आनंदपुर साहिब सीट के लिए वोट डालेंगे। बता दें मोहाली जिले में तीन विधानसभा हलके पड़ते हैं। इनमें से मोहाली और खरड़ श्री आनंदपुर साहिब लोकसभा हलके में आते हैं। जबकि हलका डेराबस्सी पटियाला लोकसभा हलके में आता है।

    यह भी पढ़ें: Arvind Kejriwal को बार-बार मिल रहे ED के समन पर पंजाब भाजपा नेता ने दी अपनी पहली प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा