Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chandigarh: देर रात पीजीआइ के सामने एंबुलेंस चालक पर दोस्त समेत तीन ने किया जानलेवा हमला, लहूलुहान कर हुए फरार

    By Jagran NewsEdited By: Jagran News Network
    Updated: Wed, 22 Mar 2023 11:32 AM (IST)

    Chandigarh News शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है की अब उसने अनूज की तरफ से होने वाले किसी भी मारपीट के मामले में जाने से साफ इनकार कर दिया था। इसी वजह से अनूज ने उसे अकेले मिलने पर जान से मारने की धमकी दी थी।

    Hero Image
    एंबुलेंस चालक पर दोस्त सहित तीन लोगों ने किया जानलेवा हमला।

    चंडीगढ़, जागरण संवाददाता।  पीजीआइ के सामने सेक्टर-14 की तरफ सोमवार देर रात एंबुलेंस चालक पर दोस्त सहित तीन लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। वारदात में चालक को घायल कर आरोपित अपनी कार से फरार हो गए।

    इस मामले में सेक्टर-25 निवासी चालक कुनाल की शिकायत पर आरोपित दोस्त अनूज उर्फ खान, उसके भाइ अन्ना सहित अन्य के खिलाफ पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपितों की तलाश में लगी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोनों बचपन से है दोस्त

    शिकायतकर्ता कुनाल ने बताया कि आरोपित अनूज उर्फ खान उसके बचपन का दोस्त था। दोनों ने सेक्टर-25 स्थित गवर्नमेंट स्कूल में एक साथ पढ़ाई की है। अनूज छात्र का शुरू से ही झगड़ालू स्वभाव रहा है। शिकायतकर्ता ने अपने दोस्त पर आरोप लगाया है  की अब उसने अनूज की तरफ से होने वाले किसी भी मारपीट  के मामले में जाने से साफ इनकार कर दिया था। इसी वजह से अनूज ने उसे अकेले मिलने पर मारने की धमकी दी थी।

    तेज धारदार हथियार से किया हमला

    पीजीआइ के सामने सेक्टर-14 की तरफ वह सोमवार रात 1.30 बजे एंबुलेंस लेकर खड़ा था। तभी अनूज अपने भाई अन्ना और दोस्तों के साथ आया और उसकी पिटाई कर दी। इसी दौरान अनूज ने धारदार हथियार से कई बार उसके सिर और जांघ पर हमलाकर लहूलुहान कर घायल कर फरार हो गया।