चंडीगढ़ पुलिस की परीक्षा में कौन आइटी एक्सपर्ट बेस्ट, आज पता चलेगा और मिलेगा एक लाख रुपये का इनाम
चंडीगढ़ के आइटी पार्क स्थित साफ्टवेयर कंपनी इनफोसिस में आयोजित दो दिवसीय हैकाथन कार्यक्रम का शनिवार को आखिरी दिन है। इनमें पंजाब इंजीनियरिंग कालेज (पेक) चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी नार्थ कैप यूनिवर्सिटी गुरग्राम आइटी जोधपुर सहित अन्य शिक्षण संस्थानों के लोग शामिल हुए हैं।

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़।चंडीगढ़ पुलिस की तरफ से आइटी पार्क स्थित साफ्टवेयर कंपनी इनफोसिस में आयोजित दो दिवसीय हैकाथन कार्यक्रम का शनिवार को आखिरी दिन है। इसी दिन पता चलेगा कि आइटी में कौन प्रतिभागी सबसे बेहतर हैं। इस प्रतिभागी को चंडीगढ़ पुलिस विभाग के अधिकारियों के हाथ एक लाख रुपये का इनाम और फर्स्ट क्लास सर्टिफिकेट भी सौंपा जाएगा।
एचडीएफसी बैंक के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम में पहले दिन 48 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। इनकी अलग-अलग कुल 14 टीमें भी बनी हैं। इस कार्यक्रम का शुभारंभ शुक्रवार को चंडीगढ़ के एसपी साइबर केतन बंसल ने किया है।
इस तीसरे हैकोथोन आयोजन का मुख्य उद्देश्य कार्यशील साफ्टवेयर, एप्लिकेशन या उपयोगिताओं का निर्माण करना है। इसका एक विशिष्ट फोकस है, जिसमें उपयोग की जाने वाली प्रोग्रामिंग भाषा, आपरेटिंग सिस्टम, एक एप्लिकेशन, एक एपीआइ या विषय और प्रतिभागियों का जनसांख्यिकीय समूह शामिल हो सकता है।
इनमें पंजाब इंजीनियरिंग कालेज (पेक), चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी, नार्थ कैप यूनिवर्सिटी गुरग्राम, आइटी जोधपुर सहित अन्य शिक्षण संस्थानों के लोग शामिल हुए हैं। इसमें साइबर से जुड़ी अलग-अलग तरह की समस्या पर लिखित में सवाल जवाब हुआ है। साथ ही, देश विरोधी गतिविधियों, साइबर स्पेस, महिलाओं-बुजुर्गों की सुरक्षा, आपातकालीन काल, साइबर अपराध पर काल, सीसीटीवी कैमरे सहित अन्य समस्याओं पर भी प्रश्न पूछे गए।
दो श्रेणियों में मिलेगा इनाम
परीक्षा में भाग लेने के लिए आवेदकों को दो भाग में विभाजित किया गया है। पहली कैटेगरी में स्टूडेंट्स और दूसरी में स्टार्टअप कैटेगरी के लोग हैं। स्टूडेंट कैटेगरी में पहला स्थान पाने वाले को एक लाख और दूसरा स्थान पाने वाले को 50 हजार का इनाम दिया जाएगा।
वहीं, स्टार्टअप कैटेगरी में पहले स्थान वाले को 75 हजार और दूसरे स्थान वाले को 50 हजार इनाम मिलेगा। इससे पहले चंडीगढ़ पुलिस ने नवंबर, 2019 में पहला हैकथान सफलतापूर्वक आयोजित किया था। दूसरा हैकथान कार्यक्रम नवंबर, 2021 में आयोजित किया गया था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।