चंडीगढ़ में विदेश भेजने के नाम पर ठगी, विज्ञापन देख युवक इमिग्रेशन कंपनी के दफ्तर गया, 9.87 लाख गंवा बैठा
चंडीगढ़ के सेक्टर 17 में वर्ल्ड वाक इमिग्रेशन नामक एक फर्म पर 9.87 लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगा है। मोहाली निवासी ललित कुमार ने शिकायत दर्ज कराई कि फर्म के मालिक अनुभव गर्ग ने लक्ज़मबर्ग का वर्क वीज़ा दिलाने के नाम पर उनसे पैसे लिए और बाद में वीज़ा देने में टालमटोल की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पैसे लेने के बाद वीजा देने में टालमटोल शुरू की। मामला पहुंचा थाने।
जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। सेक्टर 17 स्थित एक इमिग्रेशन फर्म के मालिक अनुभव गर्ग उर्फ अंशु और उसके कर्मचारियों के खिलाफ लक्समबर्ग का वर्क वीजा दिलाने के नाम पर 9.87 लाख रुपये की ठगी का मामला दर्ज किया है।
पुलिस ने अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की है। मोहाली निवासी ललित कुमार ने बताया कि वर्ष 2024 में इंटरनेट मीडिया पर वर्ल्ड वाक इमिग्रेशन का विज्ञापन देखकर वह फर्म के दफ्तर पहुंचे। वहां अनुभव गर्ग ने उन्हें वीजा दिलाने का भरोसा दिया और दस्तावेज ले लिए।
आरोप है कि गर्ग ने ललित से वीजा प्रक्रिया के लिए 1.5 लाख रुपये नकद और 7200 रुपये ट्रैवल इंश्योरेंस के लिए लिए। पैसे लेने के बाद आरोपितों ने वीजा देने में टालमटोल शुरू कर दी। ललित की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।