Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चंडीगढ़ के शिक्षकों का सम्मान, एक को नेशनल और 29 को स्टेट अवाॅर्ड

    Updated: Sat, 06 Sep 2025 12:56 PM (IST)

    राष्ट्रीय शिक्षक दिवस पर चंडीगढ़ के 30 शिक्षकों को सम्मानित किया गया। एक शिक्षकों को नई दिल्ली में नेशनल टीचर्स अवॉर्ड मिला तो बाकी 29 को चंडीगढ़ में स्टेट अवॉर्ड और प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित गया। लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड और स्पेशल अवार्ड भी दिए गए। शिक्षकों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।

    Hero Image
    राष्ट्रीय शिक्षक दिवस पर चंडीगढ़ के टैगोर थिएटर में सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

    डा. सुमित सिंह श्योराण, चंडीगढ़। 15 वर्षों से हर बार 100 प्रतिशत परिणाम दिलाने वाली शिक्षिका प्रवीण कुमारी को दिल्ली में केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से तो 29 शिक्षकों को चंडीगढ़ शिक्षा विभाग की ओर से सेक्टर-18 स्थित टैगोर थिएटर में शुक्रवार को सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय शिक्षक दिवस पर टैगोर थिएटर में आयोजित सम्मान समारोह में यूटी प्रशासक गुलाब चंद कटारिया मुख्य अतिथि थे। उन्होंने सभी शिक्षकों को स्टेट अवाॅर्ड और प्रशंसा पत्र से नवाजा। वहीं प्रवीण कुमारी को नेशनल टीचर्स अवॉर्ड मिला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीरवार को शिक्षा विभाग की ओर से शिक्षक दिवस पर स्टेट अवार्ड,प्रशंसा पत्र और विशेष कैटेगरी में दिए जाने वाले पुरस्कारों की लिस्ट जारी की गई थी। इस साल शहर के सरकारी स्कूलों के दो प्रिंसिपल के साथ 17 शिक्षकों को स्टेट अवाॅर्ड और अन्य को प्रंशसा पत्र से नवाजा गया।

    गवर्नमेंट माडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल-44बी में पीजीटी धीरजा सर्मा को लाइट टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। प्राइवेट स्कूलों में सेक्टर-9 स्थित कार्मल कान्वेंट, सेक्टर-26 स्थित सेक्रेड हार्ट और सेक्टर-44 स्थित सेंट जोसफ स्कूल टीचर्स को भी स्टेट अवाॅर्ड के लिए चुना गया है।

    सेक्टर-18 स्थित पीएमश्री जीजीएमएसएसएस के शिक्षक डा.रमेश चंद शर्मा और जीएमएसएसएस-20डी में टीजीटी ज्योत्सना को स्पेशल अवार्ड से नवाजा गया। सम्मान समारोह में शिक्षकों की ओर से कल्चरल इवेंट भी प्रस्तुत किया गया। 

    इनको मिला स्टेट अवाॅर्ड और प्रशंसा पत्र 

    सुखपाल पाल कौर-प्रिंसिपल- जीएमएसएसएस-21

    संगीता गुलाटी-प्रिंसिपल-जीएमएसएसएस-19

    डा.धर्मंद्र शास्त्री-हेडमास्टर-जीएमएचएस करसान

    डा.प्राची मान-पीजीटी-जीएमएसएसएस-32सी

    कमलजीत कौर-पीजीटी-जीजीएमएसएसएस-20बी

    रितू ननगिया-पीजीटी-जीएमएसएसएस-23(एनवाईसी)

    सीमा शर्मा-पीजीटी-जीएमएसएसएस-22ए

    सुखवीर कौर-टीजीटी-जीएमएसएसएस-16

    परमिंदर सिंह-टीजीटी-जीएमएसएसएस-56

    सीमा कुमारी-टीजीटी-जीएमएसएसएस-10

    अनुराधा-टीजीटी-पीएमश्री जीजीएमएसएसएस-18

    रुपिंदर कौर-टीजीटी-जीएचएस-53

    सेवा सिंह-टीजीटी-जीएमएसएसएस-21 सी

    सुरेंद्र कौर-जेबीटी-जीएमएचएस-49डी

    राजवंत कौर-जेबीटी-जीएमएमएस-49

    दिनेश -जेबीटी-जीएमएसएसएस-23ए

    सुरभि-जेबीटी-जीएमएमएस-49

    नीरज-जेबीटी-जीएमएमएस-एमएचसी,मनीमाजरा

    ईशा आनंद-टीजीटी-जीएमएचएस-41डी(केवल प्रशंसा पत्र)

    प्रदीप सिंह-टीजीटी-जीएमएसएसएस मलोया (केवल प्रशंसा पत्र)

    धीरजा शर्मा-पीजीटी-जीएमएसएसएस 40बी (लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड)

    कान्वेंट और प्राइवेट स्कूल के 6 शिक्षक सम्मानित

    टैगोर थिएटर में आयोजित सम्मान समारोह में शहर के दो कान्वेंट और एक प्राइवेट स्कूल के छह शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया। सेक्टर-9 स्थित कार्मल कान्वेंट स्कूल और सेक्टर-26 स्थित सेक्रेड हार्ट स्कूल से दो-दो शिक्षिकाओं को स्टेट अवार्ड और प्रशंसा पत्र से यूटी प्रशासक गुलाब चंद कटारिया ने सम्मानित किया। सेंट जोसफ स्कूल-44 के भी दो शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया।

    मीनाक्षी जिंदल-कार्मल कान्वेंट स्कूल-9

    हरप्रीत मालवी-कार्मल कान्वेंट स्कूल-9

    अनुपम लेखी-सेक्रेड हार्ट स्कूल-26

    दीपाली गर्ग-सेक्रेड हार्ट स्कूल-26

    जी नितिया-सेंट जोसफ स्कूल-44

    राशि श्रीवास्तव-सेंट जोसफ स्कूल-44

    अलग-अलग तरीकों से बच्चों को पढ़ाने के लिए योगदान दिया

    सेक्टर-20बी स्थित गवर्नमेंट गर्ल्स माॅडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में टीजीटी प्रवीण कुमारी को इस साल नेशनल टीचर्स अवाॅर्ड के लिए चुना गया। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से उन्हें नई दिल्ली में आयोजित समारोह में नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया है। करीब 15 वर्षों से चंडीगढ़ शिक्षा विभाग में कार्यरत प्रवीण ने अलग-अलग तरीकों से बच्चों को पढ़ाने के लिए योगदान दिया है। हर वर्ष उनके विषय का परिणाम 100 प्रतिशत रहता है। उनका मकसद छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाना है।

    स्टेट अवाॅर्ड और प्रशंसा पत्र पहले मिल चुके

    उनकी सेवाओं के लिए उन्हें पहले भी चंडीगढ़ प्रशासन की ओर से स्टेट अवाॅर्ड सहित कई प्रशंसा पत्र भी मिल चुके हैं। दैनिक जागरण की नियमित पाठक प्रवीण कुमारी कहती हैं कि शिक्षक का काम बच्चों को आसान तरीकों से उन्हें समझाना साथ ही उन्हें जमीन से जोड़ते हुए शिक्षित करना है। नेशनल अवाॅर्ड के लिए उनके नाम को चंडीगढ़ शिक्षा विभाग के अधिकारियों की ओर काफी आवेदनों में से चुनकर केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय को प्रेषित किया गया था।

    comedy show banner
    comedy show banner