ठग इमिग्रेशन कंपनियों का गढ़ बना चंडीगढ़, बचना है तो पहले मान्यता जांच लें
चंडीगढ़ में इमिग्रेशन कंपनियों द्वारा ठगी के मामले बढ़ रहे हैं। कंपनियां नौकरी और वीजा का लालच देकर लोगों से लाखों रुपये ठग रही हैं। पुलिस ने कई कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई की है लेकिन वे फिर से खुल गई हैं। पुलिस लोगों को सावधान रहने और केवल मान्यता प्राप्त एजेंटों से संपर्क करने की सलाह दे रही है।

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। चंडीगढ़ में ऐसी कई इमिग्रेशन कंपनियां सामने आई हैं जो विदेश जाने का सपना दिखा युवकों को ठग रही हैं। पुलिस आए दिन ऐसी कंपनियों के खिलाफ केस दर्ज कर रही है। इस साल आठ महीनों में ही 100 से ज्यादा इमिग्रेशन फ्राड के मामले सामने आ चुके हैं। इस ठगी से बचना है तो कंपनी के पास गृह मंत्रालय से मान्यता है या नहीं, यह जांच लें।
अकेले सेक्टर-17 में ही 50 से ज्यादा केस दर्ज हो चुके हैं। इमिग्रेशन कंपनियों से जुड़े लोग ठगी के नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं। पुलिस जांच में पता चला है कि यह एजेंट युवाओं को नौकरी, स्टडी वीजा या पीआर दिलाने का झांसा देकर लाखों रुपये वसूल लेते हैं।
शुरुआत में यह लोगों को फंसाने के लिए इन्हें जाब आफर लेटर दे देते हैं जो कई मामलों में फर्जी निकलते हैं। लोगों को जब तक पता चलता है यह ठग अपनी कंपनियों को ताला लगातार फरार हो जाते हैं। ज्यादातर मामलों में लोग इन कंपनियों को लाखों रुपये दे देते हैं और न तो उनका वीजा लगता है और न ही कंपनी उनके रुपये लौटाती है।
सील होने के बाद भी खुले दफ्तर
दो महीने पहले पुलिस ने बड़े स्तर पर कार्रवाई करते हुए कई सेक्टरों में अवैध चल रही इमिग्रेशन कंपनियों को सील किया था। कुछ दिनों बाद यह कंपनियां दोबारा से खुल गई थी। पुलिस ने कई कंपनियों पर बिना परमिशन संचालन करने के आरोपों के तहत केस भी दर्ज किए थे। पुलिस के रिकार्ड में कुछ ही कंपनियां रजिस्टर हैं जबकि शहर भर में बड़ी संख्या में अवैध कंपनियां खुल चुकी हैं।
कुछ दिन पुराने केस :
- पश्चिम बंगाल के रहने वाले सुधीर राय की शिकायत पर सेक्टर-34 स्थित सीटूए ग्रुप के मालिक राहित गुप्ता के खिलाफ 14.25 लाख रुपये की ठगी का केस दर्ज
- मुंडी खरड़ निवासी अर्शदीप की शिकायत पर सेक्टर-17 की श्री राम ओवरसीज कंपनी के दीपक शर्मा, पवन कुमार, रजनीश व अन्य के खिलाफ 1.09 करोड़ रुपये की ठगी का केस दर्ज
- सेक्टर-56 निवासी रमेश सिंह की शिकायत पर सेक्टर-17 स्थित कैंबेल वीजा कंसल्टेंट्स के कुलजीत सिंह राणा के खिलाफ दो लाख रुपये की ठगी का केस दर्ज
पुलिस की सलाह
चंडीगढ़ पुलिस ने लोगों को आगाह किया है कि वह केवल गृह मंत्रालय से मान्यता प्राप्त एजेंटों से ही संपर्क करें। नकद लेन-देन से बचें, दस्तावेजों की वैधता अवश्य जांचें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत पुलिस को शिकायत करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।