चंडीगढ़ गोल्फ क्लब चुनाव: कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला समेत कई दिग्गजों ने डाला वोट, मतगणना कल
Chandigarh Golf Club Election चंडीगढ़ गोल्फ क्लब की नई कार्यकारिणी के लिए मतदान शुरू हो गया है। चुनाव प्रक्रिया सुबह साढे़ 11 बजे शुरू हुई जो कि शाम च ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। Chandigarh Golf Club Election: चंडीगढ़ गोल्फ क्लब की नई कार्यकारिणी के लिए मतदान शुरू हो गया है। चंडीगढ़़ गोल्फ क्लब के 1800 मेंबर्स एक प्रेसिडेंट पद और 11 कार्यकारी सदस्य के चुनाव के लिए मतदान करेंगे। मतदान प्रक्रिया 11.30 बजे से शुरू हो गई है, जो शाम चार बजे तक चलेगी। चुनाव के लिए मौजूदा कार्यकारिणी की तरफ से रिटायर्ड बिग्रेडियर जेएस फुलका को बतौर रिटर्निंग आफिसर नियुक्त किया गया है।
चुनाव में मतदान के लिए पंजाब के पूर्व खेल मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी, कांग्रेस नेता व प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला गोल्फ क्लब पहुंच गए हैं। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के भाई मालविंदर सिंह और जसवंत सिंह सिद्धू समते कई बड़ी हस्तियों ने मतदान प्रक्रिया में भाग लेकर अपने मत का प्रयोग किया है।
बता दें कि गोल्फ क्लब के सदस्यों में पंजाब -हरियाणा के मंत्री, सैन्य अधिकारी, आइएएस आफिसर व कई नामी हस्तियां शामिल हैं। इस वजह से गोल्फ चुनाव पर चंडीगढ़ समेत पंजाब-हरियाणा की नजर रहती है। चंडीगढ़ गोल्फ क्लब के जनरल मैनेजर एपीएस जोहल ने बताया कि शाम चार बजे तक मतदान होगा। प्रत्येक मेंबर प्रेसिडेंट के अलावा 11 अतिरिक्त वोट डालेगा। इन्हीं चयनित सदस्यों में वाइस प्रेसिडेंट, कैप्टन, ऑर्नरी सेक्रेटरी, डायरेक्टर एडमिन, आर्नरी ट्रेजरार, चेयरमैन स्क्रीनिंग,चेयरमैन टूर्नामेंट, चेयरमैन बार एंड कैटेरिंग व अन्य सदस्यों के रूप में अन्य कामों में कार्यकारिणी की मदद करेंगे। वहीं, मतगणना 21 मार्च सोमवार को सुबह नौ बजे से होगी।
इससे पहले वर्ष 2018को कार्यकारिणी के लिए चुनाव हुए थे। इसके बाद कोरोना महामारी की वजह से निर्विरोध कार्यकारिणी का गठन किया जाता रहा है। वर्ष 2018में हुए गोल्फ क्लब चुनाव में कुल 918वोट पड़े थे। वर्ष 2019में कोरोना की लहर आ गई,जिस वजह से पूर्व प्रधान संदीप सिंह संधू ही निर्विरोध चुने गए थे। वर्ष 2020में भी कोरोना के चलते रविबीर सिंह ग्रेवाल निर्विरोध चुने गए।
प्रेसिडेंट पद के लिए कुल तीन उम्मीदवार मैदान में है, जिनमें से दो उम्मीदवार सेना के रिटायर्ड अधिकारी हैं, जबकि एक उम्मीदवार एडवोकेट हैं। रिटायर्ड मेजर आरएस विर्क (लाली), रिटायर्ड लेफ्टिनेंट कर्नल एचएस चहल (बॉबी) और एसपीएस घई (निप्पी) हैं। तीनों उम्मीदवारों की ओर से अपना मेनिफेस्टो तैयार किया गया था। इसमें क्लब को और बेहतर बनाने और मेंबर्स के लिए सुविधाओं में इजाफा करने की बात की गई थी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।