Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    चंडीगढ़ में फिर स्नैचिंग, महिला की कानों की बालियां छीन ले गया बाइक सवार स्नैचर

    Updated: Wed, 03 Sep 2025 06:25 PM (IST)

    चंडीगढ़ के मनीमाजरा में एक 56 वर्षीय महिला से स्नैचिंग की घटना हुई। रात को जब सुधा देवी काम से लौट रही थीं तभी एक बाइक सवार ने उनके कान से सोने की बालियां छीन लीं। पीड़िता ने मनीमाजरा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है।

    Hero Image
    हाउसिंग बोर्ड लाइट प्वाइंट के पास डीसी मान्टेसरी स्कूल के सामने स्नैचिंग।

    जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। चंडीगढ़ की पुलिस को काफी हाईटेक और स्मार्ट माना जाता है, लेकिन स्नैचरों और लुटेरों के आगे बेबस नजर आती है। इसी कारण आए दिन वारदातें हो रही हैं। अब  मनीमाजरा के शास्त्री नगर में स्नैचर 56 वर्षीय सुधा देवी से कानों की बालियां झपड़कर ले गए। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रात करीब सवा आठ बजे वह हर रोज की तरह पंचकूला से काम से अपने घर साइकिल पर आ रही थी। जैसे ही वह हाउसिंग बोर्ड लाइट प्वाइंट के पास डीसी मान्टेसरी स्कूल के सामने पहुंचीं तो बाइक पर एक युवक आया और उसके दाहिने कान से सोने की बालियां छीन ले गया। घटना इतनी तेज़ी से हुई कि महिला संभल भी नहीं पाईं और आरोपित बाइक दौड़ाता हुआ भाग गया। इस दौरान महिला के कान में हल्की चोट भी आई।

    महिला ने बताया कि आरोपित ने हेलमेट पहना हुआ था, जिसके कारण उसका चेहरा नजर नहीं आया और पहचान कर पाना मुश्किल हो गया। घटना के दिन पीड़िता घर चली गईं और सदमे की स्थिति में पुलिस को तुरंत सूचना नहीं दी। हालांकि, दो दिन बाद उन्होंने हिम्मत जुटाकर थाना मनीमाजरा पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई।

    शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपित के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 304(2) के तहत केस दर्ज कर लिया है। जांच अधिकारी ने बताया कि इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और आरोपित की तलाश तेज कर दी गई है।