चंडीगढ़ जीजीडीएसडी कॉलेज सेक्टर-32 के 100 से ज्यादा स्टूडेंट्स को मिली जॉब, 20 को मिला 7.23 लाख का पैकेज
कैंपस प्लेसमेंट के माध्यम से नौकरी पाने वाले स्टूडेंट्स को प्रिंसिपल डा. अजय शर्मा ने बधाई दी। उन्होंने बताया कि महामारी के कारण कैंपस प्लेसमेंट को लेकर हम शुरू में थोड़े काम आश्वस्त थे लेकिन कंपनियों ने कैंपस प्लेसमेंट में काफी बच्चों को चुन लिया है।

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। एमबीए और इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स ही नहीं अब सामान्य डिग्री कालेजों के स्टूडेंट्स को भी मल्टीनेशनल कंपिनयां कैंपस प्लेसमेंट में लाखों के पैकेज आफर कर रही हैं। कोरोना काल के बावजूद कंपनियां कालेजों से बेहतर स्किल वाले स्टूडेंट्स को अच्छे पैकेज देकर जॉब दे रही हैं।
जीजीडीएसडी कॉलेज सेक्टर-32 में मौजूदा शिक्षा सत्र में 100 से अधिक स्टूडेंट्स की प्लेसमेंट हुई है। इस बार कालेज स्टूडेंट्स को आइसीआइसीआइ बैंक ने सबसे अधिक 7.23 लाख रुपये का पैकेज 20 स्टूडेंट्स को ऑफर किया है। वहीं, अब तक ऑफर किया गया औसतन पैकेज छह लाख रुपये रहा है। बीकॉम और बीसीए फाइनल ईयर स्टूडेंट्स पल्लवी, हेमा और राहुल ऑफर मिलने पर काफी खुश हैं। उन्होंने बताया कि कॉलेज से सिर्फ डिग्री ही नहीं नौकरी भी मिली है। नामी कंपनी ने स्टूडेंट्स को मोटा पैकेज आफर किया है। उन्होंने कहा कि प्लेसमेंट में कालेज प्रशासन ने उनके स्किल डेवलपमेंट के लिए किए गए प्रयासों से ही यह संभव हो पाया है।
कैंपस प्लेसमेंट के माध्यम से नौकरी पाने वाले स्टूडेंट्स को प्रिंसिपल डा. अजय शर्मा ने बधाई दी। उन्होंने बताया कि महामारी के कारण कैंपस प्लेसमेंट को लेकर हम शुरू में थोड़े काम आश्वस्त थे, लेकिन कंपनियों ने कैंपस प्लेसमेंट में काफी बच्चों को चुन लिया है। डा. अजय ने कहा कि पिछले वर्षों के मुकाबले इस बार प्लेसमेंट काफी अच्छी रही है। उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले दिनों में कई अन्य कंपनियां भी कालेज में प्लेसमेंट के लिए संपर्क कर रही हैं।
स्टूडेंट्स के लिए खास ट्रेनिंग सेशन
कॉलेज यह सुनिश्चित करता है कि औद्योगिक विशेषज्ञों ने कार्यशालाएं और वेबिनार स्टूडेंट्स के लाभ के लिए ज्यादा से ज्यादा आयोजित किए जाएं। इसका उद्देश्य इंडस्ट्री की जरूरतों और स्टूडेंट्स के स्किल को मैच करना है। अब कालेज कैंपस में ही स्टूडेंट्स को इंडस्ट्री के हिसाब से ट्रेनिंग दी जाती है। जीजीडीएसडी कॉलेज सोसायटी के प्रेसिडेंट उपकार के शर्मा ने महामारी के प्रभाव के बावजूद बेहतर काम किया।
----
"कैंपस प्लेसमेंट के लिए डेलॉयट इंडिया, आइसीआइसीआइ बैंक, एलएंडटी कंस्ट्रक्शन और फिनवेसिया सहित सात कंपनियों ने स्टूडेंट्स को अभी तक प्लेसमेंट ऑफर किया है। सितंबर में शुरू हुआ यह शैक्षणिक सत्र अभी जारी है और कई और कंपनियां प्लेसमेंट के लिए आने वाले दिनों में आएंगी। जिसमें बायजूस, अनस्कूल, डीई शॉ आदि शामिल हैं। प्लेसमेंट ड्राइव से पहले स्टूडेंट्स के लिए विशेष वर्कशाप आयोजित की जाती है।
-डा. कपिल देव, ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट आफिस,र एसडी कालेज-32।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।