चंडीगढ़ में सट्टा किंगों पर पुलिस का बड़ा धावा, मच गई भगदड़, पर्चियां, हुक्का और रुपये बरामद
चंडीगढ़ पुलिस ने सेक्टर-38 की मोटर मार्केट के बैकसाइड सट्टेबाजी के एक अड्डे पर छापा मारा। मौके से सट्टे की पर्चियां, हुक्का और कुछ रुपये बरामद हुए। कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि सट्टेबाजी अवैध है और इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

राजेश मलकानिया, चंडीगढ़। सेक्टर-38 मोटर मार्केट की बैकसाइड मस्कली और सट्टा का अड्डा चल रहा था। सोमवार शाम पुलिस ने छापा मारा तो हुक्के का धुआं, नंबरों की हलचल और पर्चियों का खेल पूरे जोर पर चल रहा था। पुलिस को देखते ही सट्टेबाजों में हड़कंप मच गया और कई लोग अंधेरे में भाग निकले, जबकि कुछ को पुलिस ने मौके पर ही दबोच लिया।
मौके से 5 मोबाइल फोन, लगभग 30 हजार रुपये नकद, हुक्का, तंबाकू, सट्टा पर्चियां और अन्य सामग्री बरामद की गई है। यह कार्रवाई सामाजिक कार्यकर्ता सिमरनजीत सिंह मान की शिकायत पर की गई।

उन्होंने बताया कि पिछले कई दिनों से स्थानीय लोग लगातार उन्हें अवैध गतिविधियों की जानकारी दे रहे थे। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने खुद भी मौके पर कई बार निगरानी की और पुख्ता जानकारी मिलने पर पुलिस को सूचित किया।
शिकायत मिलते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सेक्टर-38 की बैकसाइड में रेड की। पुलिस जब पहुंची तो कई लोग हुक्का पीते हुए नंबर लगाने में जुटे थे और पर्चियां खोली जा रही थीं। जैसे ही रेड की भनक लगी, कुछ लोग बाइक व कारों में बैठकर फरार हो गए। पुलिस अब फरार आरोपितों की पहचान कर रही है और पूरा मामला खंगाला जा रहा है।

इस कार्रवाई के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है और लोग अवैध सट्टा गतिविधियों पर पुलिस की यह तत्परता देखकर राहत महसूस कर रहे हैं। पुलिस ने कहा है कि ऐसे अवैध कारोबार पर सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।