Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चंडीगढ़ में सट्‌टा किंगों पर पुलिस का बड़ा धावा, मच गई भगदड़, पर्चियां, हुक्का और रुपये बरामद

    By Sohan Lal Edited By: Sohan Lal
    Updated: Mon, 17 Nov 2025 06:10 PM (IST)

    चंडीगढ़ पुलिस ने सेक्टर-38 की मोटर मार्केट के बैकसाइड सट्टेबाजी के एक अड्डे पर छापा मारा। मौके से सट्टे की पर्चियां, हुक्का और कुछ रुपये बरामद हुए। कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि सट्टेबाजी अवैध है और इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

    Hero Image

    राजेश मलकानिया, चंडीगढ़। सेक्टर-38 मोटर मार्केट की बैकसाइड मस्कली और सट्‌टा का अड्डा चल रहा था। सोमवार शाम पुलिस ने छापा मारा तो हुक्के का धुआं, नंबरों की हलचल और पर्चियों का खेल पूरे जोर पर चल रहा था। पुलिस को देखते ही सट्टेबाजों में हड़कंप मच गया और कई लोग अंधेरे में भाग निकले, जबकि कुछ को पुलिस ने मौके पर ही दबोच लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौके से 5 मोबाइल फोन, लगभग 30 हजार रुपये नकद, हुक्का, तंबाकू, सट्‌टा पर्चियां और अन्य सामग्री बरामद की गई है। यह कार्रवाई सामाजिक कार्यकर्ता सिमरनजीत सिंह मान की शिकायत पर की गई।

    33

    उन्होंने बताया कि पिछले कई दिनों से स्थानीय लोग लगातार उन्हें अवैध गतिविधियों की जानकारी दे रहे थे। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने खुद भी मौके पर कई बार निगरानी की और पुख्ता जानकारी मिलने पर पुलिस को सूचित किया।

    शिकायत मिलते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सेक्टर-38 की बैकसाइड में रेड की। पुलिस जब पहुंची तो कई लोग हुक्का पीते हुए नंबर लगाने में जुटे थे और पर्चियां खोली जा रही थीं। जैसे ही रेड की भनक लगी, कुछ लोग बाइक व कारों में बैठकर फरार हो गए। पुलिस अब फरार आरोपितों की पहचान कर रही है और पूरा मामला खंगाला जा रहा है।

    666

    इस कार्रवाई के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है और लोग अवैध सट्‌टा गतिविधियों पर पुलिस की यह तत्परता देखकर राहत महसूस कर रहे हैं। पुलिस ने कहा है कि ऐसे अवैध कारोबार पर सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।