Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मनन वोहरा ने बचाई लाज, सैयद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट में चंडीगढ़ को मिली इकलौती जीत

    By Ankesh ThakurEdited By:
    Updated: Wed, 10 Nov 2021 09:58 AM (IST)

    गुरुग्राम में खेले गए अंतिम लीग मैच में चंडीगढ़ ने टाॅस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया जिसके बाद जगजीत सिंह संधू ने चौथे ओवर में तनुष गुसांई (7) को आउट कर पहली सफलता दिलवाई। चंडीगढ़ की पहली जीत है।

    Hero Image
    उत्तराखंड के खिलाफ मनन वोहरा की शानदार 74 रनों की पारी खेली। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। सैयद मुश्ताक अली टी 20 टूर्नामेंट में चंडीगढ़ टीम का प्रदर्शन निराशा जनक रहा है। टूर्नामेंट के लीग मैचों में टीम को अंतिम मुकाबले में जीत मिली है। यह चंडीगढ़ की एकमात्र जीत है। इस जीत के हीरो मनन वोहरा रहे जिन्होंने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलवार को उत्तराखंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में मनन वोहरा की शानदार 74 रनों की पारी ने चंडीगढ़ को सैयद मुश्ताक अली टी 20 टूर्नामेंट में इकलौती जीत दिलाई। गुरुग्राम में खेले गए अंतिम लीग मैच में चंडीगढ़ ने टाॅस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया। चंडीगढ़ के गेंदबाज जगजीत सिंह संधू ने चौथे ओवर में तनुष गुसांई (7 रन) को आउट कर पहली सफलता दिलवाई। दो ओवर बाद ही अर्पित सिंह ने जय बिष्ट (23) को क्लीन बोल्ड कर दो विकेट के नुकसान पर 39 कर दिया। इसके बाद एस अरोड़ा और कप्तान कुनाल चंदेला ने तीसरे विकेट के लिए 78 रनों की साझेदारी की, जिसे युवराज चौधरी ने कुनाल (30) को 15वें ओवर में 117 के टीम स्कोर पर तोड़ा। गुरेंद्र सिंह ने स्वपनिल सिंह (9) और डी नेगी को शून्य पर आउट किया। दूसरे छोर पर अंत तक डटे रहे नाबाद बल्लेबाज एस अरोड़ा (68) और सौरभ रावत (14) ने टीम को निर्धारित 20 ओवर्स में पांच विकेट के नुकसान पर 161 रन तक पहुंचाया।

    लक्ष्य का पीछा करने उतरे मनन वोहरा और सरुल कंवर ने तेज शुरुआत की और आठवें ओवर तक 67 रन जोड़े। 22 गेंदों पर 38 रनों पर खेल रहे सरुल, डी नेगी की गेंद पर मधवाल को कैच थमा बैठे जिससे टीम का पहला विकेट गिरा। इसके बाद मनन का साथ देने अर्जित सिंह क्रीज पर आए और दोनों ने अगले पांच ओवर्स में मिलकर 35 रन जुटाए। अर्जित (19) अग्रिम तिवारी का शिकार हुए।

    इसी बीच मनन ने 46 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। मनन और अंकित कौशिक ने बेहतरीन 52 रनों की साझेदारी की। अग्रिम तिवारी ने अंकित (20) को मैच के 19वें ओवर में 154 के टीम स्कोर पर चलता किया। मनन को भी अग्रिम ने इसी ओवर में आउट किया। मनन ने तीन चौकों और चार छक्कों की बदौलत 60 गेंदों पर 74 रन जुटाए। नाबाद जसकरनदीप सिंह (8) और गौरव पुरी (1) ने लक्ष्य पार कर मैच अपने नाम किया। उत्तराखंड के गेंदबाज अग्रिम तिवारी (3/26) ने तीन विकेट चटकाए।