Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चंडीगढ़ में बड़ा खेल! एस्टेट ऑफिस में फाइलों में छेड़छाड़, क्लर्क और चपरासी गिरफ्तार

    Updated: Tue, 23 Dec 2025 07:05 PM (IST)

    चंडीगढ़ के सेक्टर-17 स्थित एस्टेट ऑफिस में संपत्ति से जुड़ी फाइल में छेड़छाड़ के आरोप में एक क्लर्क और एक चपरासी को गिरफ्तार किया गया है। एसडीएम सेंट् ...और पढ़ें

    Hero Image

    सेक्टर-17 थाना पुलिस ने क्लर्क और चपरासी को गिरफ्तार किया है।

    जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। सेक्टर-17 के एस्टेट ऑफिस में संपत्ति से जुड़ी फाइल में छेड़छाड़ के मामले में पुलिस ने एक क्लर्क और एक चपरासी को गिरफ्तार किया है। दोनों पर आधिकारिक दस्तावेजों में हेरफेर करने का आरोप है। सेक्टर-17 थाना पुलिस ने एसडीएम सेंट्रल नवीन की शिकायत पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। यह मामला सेक्टर-42-बी स्थित एक संपत्ति से संबंधित है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जांच के दौरान यह पाया गया कि संपत्ति पर लियन से संबंधित फाइल की मूल पत्रावली के कुछ पन्ने स्कैन की गई प्रतियों से मेल नहीं खा रहे थे। जब दोनों फाइलों का मिलान किया गया, तो पता चला कि मूल फाइल में हस्तक्षेप कर असली दस्तावेजों को हटा दिया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए सक्षम प्राधिकारी ने प्रारंभिक जांच के आदेश दिए, जिसे सहायक एस्टेट अधिकारी नवीन को सौंपा गया।


    जांच अधिकारी ने 5 दिसंबर को अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की। जांच के दौरान 24 और 25 सितंबर 2025 की सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई, जिसमें फाइल से कुछ दस्तावेज बदले और कुछ गायब पाए गए। फुटेज में आरोपित क्लर्क ललित मोहन और चपरासी ललित को बिना किसी वैध अनुमति के देर रात कार्यालय में फाइलें खंगालते देखा गया।