चंडीगढ़ में बिजली महंगी; 0-150 यूनिट तक 25 पैसे बढ़े रेट, कामर्शियल कैटेगरी में घटे, जानिए कितना पड़ेगा असर
चंडीगढ़ इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट की पीटिशन पर हियरिंग के बाद ज्वाइंट इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन ने शुरुआती स्लैब में 25 पैसे प्रति यूनिट रेट बढ़ाने ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। कम बिजली खर्च करने वाले उपभोक्ताओं को अब और जेब ढीली करनी पड़ेगी। चंडीगढ़ इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट की पीटिशन पर हियरिंग के बाद ज्वाइंट इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन ने शुरुआती स्लैब में 25 पैसे प्रति यूनिट रेट बढ़ाने को मंजूरी दे दी है। यह बढ़ोतरी केवल पहली स्लैब 0-150 यूनिट के लिए हुई है। अभी तक इस स्लैब के लिए प्रति यूनिट 2.50 रुपये चार्ज देना पड़ता था। लेकिन अब इसे 25 पैसे बढ़ाकर 2.75 रुपये कर दिया गया है।
हालांकि शहर में ऐसे उपभोक्ताओं की संख्या काफी कम है जिनकी दो महीने में 150 यूनिट तक ही बिजली खर्च होती है। स्माल फ्लैट और कई कालोनियों में ही ऐसे कंज्यूमर हैं जिनको इसका लाभ मिल सकेगा। 150 से ऊपर यूनिट खर्च पर पहले जितना ही चार्ज देना होगा।
वहीं मीटर के फिक्सड चार्जेस में भी पांच रुपये बढ़ाए गए हैं। जेईआरसी ने 13 मई को सेक्टर-10 गवर्नमेंट आर्ट म्यूजियम के आडिटोरियम में पब्लिक हियरिंग की थी। इस हियरिंग के बाद ही अब जेईआरसी ने फाइनल आदेश जारी किए हैं। हालांकि अथारिटी ने और किसी भी स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया गया है। वहीं कामर्शियल कैटेगरी के वह कंज्यूमर्स जो बहुत कम बिजली खर्च करते हैं उन्हें लाभ मिलेगा। कामर्शियल कैटेगरी के पहले स्लैब एचटी 0-150 यूनिट तक अब 4.70 प्रति यूनिट की बजाए 4.50 रुपये अदा करने होंगे। बाकी सभी कैटेगरी में चार्ज पहले जितना ही रहेगा।
टैरिफ में किए गए इस बदलाव के बाद प्रशासन को मुनाफा बढ़कर 274.12 करोड़ रुपये मिलेगा। इसमें 21 करोड़ रुपये बढ़ेंगे। कई वर्षाें के बाद जेईआरसी ने टैरिफ में बदलाव करने को मंजूरी दी है। इससे पहले मुनाफे की वजह से बिजली की दरों में बढ़ोतरी नहीं की गई थी।
यह है टैरिफ डोमेस्टिक
यूनिट स्लैब पहले अब
0-150 2.50 2.75
151-400 4.25 4.25
400 से अधिक 4.65 4.65
कामर्शियल टैरिफ
एचटी 0-150 4.70 4.50
एलटी 0-150 4.50 4.50
151-400 4.70 4.70
400 से ऊपर 5.00 5.00

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।