Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Power Crisis in Chandigarh: आपके एरिया में लग रहे बिजली कट, तो इन नंबरों पर करें कॉल

    By Vikas_KumarEdited By:
    Updated: Fri, 09 Jul 2021 11:52 AM (IST)

    चंडीगढ़ के कई सेक्टरों में चार चार घंटे तो कई सेक्टरों में 12 घंटे तक लाइट नहीं आ रही है। शहर के कुछ क्षेत्रों में रात के समय करीब चार से पांच बार बिजली के कट लग रहे है। लोगों को रात जाग कर गुजारनी पड़ रही है।

    Hero Image
    चंडीगढ़ जैसे अच्छी तरह से विकसित शहर में भी बिजली कट लग रहे हैं।

    चंडीगढ़, [वैभव शर्मा]। आजकल शहर मे अघोषित कट काफी लग रहे है, जिससे शहरवासी काफी परेशान है। कई सेक्टरों में चार चार घंटे तो कई सेक्टरों में 12 घंटे तक लाइट नहीं आ रही है। शहर के कुछ क्षेत्रों में रात के समय करीब चार से पांच बार बिजली के कट लग रहे है। लोगों को रात जाग कर गुजारनी पड़ रही है। इस समय चंडीगढ़ जैसे अच्छी तरह से विकसित शहर में भी बिजली कट लग रहे हैं और इससे लोग परेशान हो रहे है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर बात पिछले तीन सप्ताह की करें तो कट लगने का सिलसिला काफी ज्यादा बढ़ गया है। रोजाना सेक्टरों और कॉलाेनियों में बिजली के अघोषित कट लग रहे है।अगर आपके एरिया में भी बिजली कट लग रहे है तो चंडीगढ़ बिजली विभाग ने इयके लिए 23 हेल्पलाइन नंबर जारी किए है, जिस पर कॉल करके आप शिकायत लिखवा सकते है।इसके अलावा एक कॉमन हेल्पलाइन नंबर 0172-4639999 भी नंबर जारी किया हुआ।

    बिजली विभाग की ओर से जारी नंबर

    एरिया हेल्पलाइन नंबर

    कॉमन हेल्पलाइन नंबर 0172-4639999

    सेक्टर-22,23, 24 और 25 0172-2706079

    सेक्टर-22,23, 24 और 25 0172-2723046

    सिविल सचिवालय, विधान सभा, 1,2,3,4,9,10,11,खुड्डा अली शेर 0172-2742562

    सिविल सचिवालय, विधान सभा, 1,2,3,4,9,10,11,खुड्डा अली शेर 0172-2740984

    सेटर-5,6,7,8 और कैंबवाला 0172-2794180

    सेक्टर-26, ग्रेन मार्केट, पुलिस लाइन-26, ट्रांसपोर्ट, टींबर मार्केट, बापू धाम 0172-2793328

    सेक्टर-18,19,21,27 और 28 0172-2780070

    सेक्टर-18,19,21,27 और 28 0172-2780081

    सेक्टर-17 0172-2703206

    सेक्टर-12,14,15,16,खुड्डा जस्सू, खुड्डा लहौरा,सारंगपुर और धानस 0172-2780061

    सेक्टर-29,औद्योगिक क्षेत्र फेज-1,दडुआ,मक्खन माजरा,रायपुर खुर्द और बहलाना 0172-2658512

    सेक्टर-29,औद्योगिक क्षेत्र फेज-1,दडुआ,मक्खन माजरा,रायपुर खुर्द और बहलाना 0172-2655996

    सेक्टर-31,47,48,करसान,हल्लोमाजरा,फैदा,एयर फोर्स स्टेशन,3बीआरडी 0172-2652475

    सेक्टर-20,30,32,46 और 49 0172-2712044

    सेक्टर-20,30,32,46 और 49 0172-2707771

    सेक्टर-33,34,35,36 और 37 0172-2667641

    सेक्टर-33,34,35,36 और 37 0172-2602524

    सेक्टर-41,42,43,44,45 और साथ लगते गांव - 0172-2667859

    सेक्टर-41,42,43,44,45 और साथ लगते गांव -  0172-2603927

    सेक्टर-38,39,40, डड्डू माजरा, मलोया और डड्डूमाजरा कॉलोनी - 0172-2696893

    सेक्टर-38,39,40, डड्डू माजरा, मलोया और डड्डूमाजरा कॉलोनी - 0172-2692807