चंडीगढ़ में गवर्नमेंट स्कूल स्टूडेंट्स को NCERT बुक्स की नहीं होगी दिक्कत, शिक्षा विभाग ने बनाई खास प्लानिंग
शहर के प्राइवेट स्कूल चार अप्रैल से नए शिक्षा सत्र 2022-2023 शुरू हो चुकी है। दो साल बाद शुरू हुई आफलाइन पढ़ाई में सबसे ज्यादा परेशानी एनसीईआरटी बुक्स ...और पढ़ें

सुमेश ठाकुर, चंडीगढ़। चंडीगढ़ में इन दिनों एनसीईआरटी बुक्स के लिए मारामारी चल रही है। तो वहीं, चंडीगढ़ शिक्षा विभाग ने दावा कि या है कि शहर के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स को एनसीईआरटी सिलेबस की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। क्योंकि शिक्षा विभाग ने इसके लिए पहले ही तैयारी कर ली है। मार्केट में यदि स्टूडेंट्स को बुक्स नहीं मिलती तो वह स्टडी मैटेरियल स्कूल टीचर्स एनसीईआरटी और सेंट्रल बोर्ड आफ सेकेंडरी एजुकेशन सीबीएसई की विभिन्न वेबसाइट से डाउनलोड और प्रिंट करके स्टूडेंट्स को मुहैया कराएंगे।
यह प्लानिंग शिक्षा विभाग ने शहर के प्राइवेट स्कूलों में स्टूडेंट्स को आ रही परेशानी के बाद करने शुरू की है। उल्लेखनीय है कि शहर के प्राइवेट स्कूल चार अप्रैल से नए शिक्षा सत्र 2022-2023 शुरू हो चुकी है। दो साल बाद शुरू हुई आफलाइन पढ़ाई में सबसे ज्यादा परेशानी एनसीईआरटी बुक्स के स्टाक की कमी की वजह से हो रही है। न्यू एजुकेशन पालिसी 2020 के अनुसार सिलेबस का पैट्रर्न बदल गया है। पैट्रर्न बदलने के बाद स्टूडेंट्स को थ्योरी से ज्यादा प्रेक्टिकल कराया जाएगा। ऐसे में एनसीईआरटी की तरफ से प्रिंटिग कम की है और मार्केट में स्टाक की सबसे ज्यादा परेशानी आ रही है।
नौवीं, दसवीं और 12वीं कक्षा के स्टूडेंट्स को मिलेगा स्टडी मैटेरियल
राइट टू एजुकेशन (आरटीई) एक्ट के अनुसार नर्सरी से आठवीं कक्षा का स्टडी मैटेरियल सरकारी स्कूलों की तरफ से मुफ्त मुहैया करवाया जाता है। नौवीं से 12वीं कक्षा की बुक्स स्टूडेंट्स को खुद मार्केट से खरीदनी होती है। नौवीं, दसवीं और 12वीं कक्षा की पढ़ाई 13 अप्रैल से शुरू हो रही है। 11वीं कक्षा की पढ़ाई दसवीं कक्षा का परिणाम घोषित करने के बाद शुरू होगी, जो कि मई 2022 के बाद होगी।
12 अप्रैल को आएगा नौवीं और 12वीं रिजल्ट
कोरोना महामारी की वजह से इस बार वार्षिक परीक्षा 15 से 30 मार्च के बाद आयोजित की गई थी। वार्षिक परीक्षा के बाद आठ अप्रैल को नर्सरी से आठवीं जबकि 12 अप्रैल को नौवीं और 12वीं कक्षा का परिणाम घोषित होगा। परिणाम घोषित होने के बाद आठ अप्रैल से नौवीं जबकि 12 अप्रैल के बाद दसवीं और 12वीं कक्षा की बुक्स की जरूरत होगी।
---
-स्टूडेंट्स की पढ़ाई में किसी प्रकार की बाधा नहीं आने दी जाएगी। यदि मार्केट में बुक्स का स्टाक नहीं मिलता तो हम एनसीईआरटी से मंजूरी लेकर खुद स्कूल में स्टडी मैटेरियल प्रिंट करेंगे। टीचर्स को सिलेबस की पूरी जानकारी होती है, वह स्टूडेंट्स को बेहतर मैटेरियल डाउनलोड करके प्रिंट कर उपलब्ध करवा सकता है।
-प्रभजोत कौर, जिला शिक्षा अधिकारी

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।