चंडीगढ़ डिस्ट्रिक्ट कोर्ट की पार्किंग में दो पक्षों में झगड़ा, एक-दूसरे पर थप्पड़ बरसाए, लात-घूसे चले
चंडीगढ़ के सेक्टर-43 स्थित जिला अदालत की पार्किंग में घरेलू विवाद के चलते दो पक्ष आपस में भिड़ गए। बहस इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर थप्पड़ और लात-घूंसे बरसाने शुरू कर दिए, जिससे अफरा-तफरी मच गई। सुरक्षाकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और दोनों पक्षों को शांत किया।

चंडीगढ़ जिला अदालत की पार्किंग में बहसबाजी करते दो पक्षों के लोग।
जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। सेक्टर-43 स्थित जिला अदालत की पार्किंग में सोमवार सुबह जमकर हंगामा हुआ। दो पक्षों के बीच कहासुनी मारपीट में बदल गई। घटना एंट्री गेट के पास हुई, जहां पुरुषों के बीच लात-घूंसे और मुक्के चले। इसी दौरान दोनों पक्षों की महिलाएं भी भिड़ गईं और एक-दूसरे के बाल पकड़कर खींचने लगीं।
घटना अदालत परिसर के मुख्य प्रवेश द्वार पर होने के कारण वहां तैनात पुलिस कर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने पहले पुरुषों को अलग किया, लेकिन महिलाएं आपस में उलझ गईं। बाद में मौके पर तैनात महिला पुलिसकर्मियों ने हस्तक्षेप कर झगड़ रही महिलाओं को छुड़वाया और अलग किया।
इस झगड़े की सूचना पुलिस को दे दी, जिसके बाद आइएसबीटी-43 पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों के पुरुषों को हिरासत में लेकर चौकी ले जाया गया। सभी का जीएमएसएच-16 अस्पताल में मेडिकल करवाया गया और प्रिवेंशन एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
पुलिस के अनुसार सेक्टर-38 निवासी एक युवती की शादी डड्डूमाजरा निवासी वासू से हुई थी। लेकिन दंपती के बीच विवाद बढ़ने के बाद युवती ने तलाक और मेंटेनेंस का केस दायर किया था। सोमवार को केस की सुनवाई थी, इसलिए दोनों पक्ष सुबह कोर्ट पहुंचे थे।
पार्किंग में दोनों पक्षों की मुलाकात हुई और आपसी बातचीत के दौरान विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष की महिला ने दूसरे पक्ष के युवक को थप्पड़ मार दिया। इसके बाद दोनों ओर से गाली-गलौज और हाथापाई शुरू हो गई।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।