चंडीगढ़ में यूपी के युवक का कारनामा, जूम कार कंपनी से गाड़ी लेकर हुआ फरार, 6 महीने बाद केस दर्ज
घूमने और ड्राइविंग करने के लिए आनलाइन बुकिंग पर गाड़ियां देने वाली आइटी पार्क स्थित जूम कार प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की हुंडई कंपनी की क्रेटा लेकर एक यु ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। घूमने और ड्राइविंग करने के लिए आनलाइन बुकिंग पर गाड़ियां देने वाली आइटी पार्क स्थित जूम कार प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की हुंडई कंपनी की क्रेटा लेकर एक युवक फरार हो गया। आनलाइन बुकिंग करने के बाद गाड़ी लेकर निकला युवक वापस ही नहीं लौटा, जिसके बाद कंपनी के बिजनेस मैनेजर प्रवेश कुमार शर्मा की शिकायत पर थाना पुलिस ने आरोपित दीपक कुमार शर्मा के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया।
शिकायतकर्ता कंपनी के मैनेजर ने बताया कि 10 जुलाई 2021 को उत्तर प्रदेश के मथुरा निवासी दीपक कुमार शर्मा ने आनलाइन पंजाब नंबर (पीबी 01 एन 0603) गाड़ी की बुकिंग करवाई। गाड़ी के लिए दीपक ने आनलाइन ही 7470 रुपये की पेमेंट भी की थी। आरोपित दीपक ने गाड़ी रेलवे स्टेशन के पास आइटी पार्क रोड से रिसीव की थी और गाड़ी लेने के बाद उसने कार में लगा जीपीएस सिस्टम बंद कर दिया। आरोपित ने गाड़ी लेकर उसका जीपीएस बंद कर दिया ताकि उसे ट्रेस न किया जा सके। गाड़ी वापस नहीं लेकर आने के बाद मैजेजर की शिकायत पर आइटी पार्क थाना पुलिस ने जांच के बाद पुलिस विभाग के पैनल से कानूनी सलाह लेकर आरोपित के खिलाफ छह महीने बाद केस दर्ज किया है।
घर जा रहे व्यक्ति से मोबाइल स्नैचिंग
इधर, बापूधाम में रहने वाले एक व्यक्ति से देर रात दो बदमाशों ने उसके घर से चंद कदम की दूरी पर मोबाइल स्नैच कर लिया। शिकायतकर्ता कुनाल ने बताया कि वह सेक्टर-28 में सूप बेचता है। रोजाना की तरह वीरवार रात 11 बजे बाइक पर घर लौट रहा था। जैसे ही ट्रांसपोर्ट एरिया में पहुंचा तो वहां दो लोगों ने उसे रोक लिया। इसके बाद बदमाशों ने उससे मोबाइल स्नैच कर लिया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।