Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chandigarh Crime News: धनास में कार का शीशा तोड़ 10 हजार कैश और मनीमाजरा में घर से गहने ले उड़े चोर

    By Ankesh ThakurEdited By:
    Updated: Thu, 17 Mar 2022 12:08 PM (IST)

    Chandigarh Crime चंडीगढ़ में चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। धनास में गाड़ी का शीशा तोड़कर चोर उसमें रखे 10 हजार रुपये चोरी कर फरार हो गए। वहीं मनीमा ...और पढ़ें

    Hero Image
    दोनों मामलों में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। Chandigarh Crime News: धनास स्थित सब्जी मंडी में खरीदारी करने आए युवक की कार का शीशा तोड़कर कैश और सामान चोरी कर बदमाश फरार हो गया। गिलको वैली के रहने वाले मनीष तिवारी की शिकायत पर सारंगपुर थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिकायतकर्ता मनीष तिवारी ने बताया कि वह मंडी में सब्जी खरीदने आया था। सब्जी खरीदने के बाद कार के पास गया तो शीशा टूटा हुआ था। जबकि कार के अंदर से 10 हजार कैश, तीन डेबिट कार्ड सहित अन्य दस्तावेज चोरी हो गए थे। जिसकी शिकायत तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम में थी। पुलिस ने मामले की जांच के बाद अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

    मनीमाजरा में घर से नगदी और गहने चोरी

    मनीमाजरा कांप्लेक्स स्थित मकान में चोर ताला तोड़कर नगदी और गहने चोरी कर फरार हो गए। शिकायतकर्ता राजकुमार ने बताया कि घर से 3000 नगदी, एक सोने का कड़ा सहित अन्य गहने चोरी हुए हैं। थाना पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है।

    एक्सटॉर्शन मनी मांगने वाला गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का गुर्गा गिरफ्तार

    ऑपरेशन सेल की टीम ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के एक सदस्य इंद्रप्रीत सिन्हा को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित से अवैध हथियार भी बरामद किया है। इस मामले में अधिकारी आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करके जानकारी दे सकते हैं। मोहाली और चंडीगढ़ में पिछले सप्ताह एक्सटॉर्शन मनी मांगने के दो मामले सामने आए थे। दोनों मामलों में पुलिस में शिकायत मिलने के बाद जांच तेज कर दी गई। सूत्रों के अनुसार इसी मामले में ऑपरेशन सेल की टीम ने सिन्हा को गिरफ्तार किया। हालांकि इस मामले में अभी तक जांच का हवाला देकर पुलिस के आला अधिकारी पूरी जानकारी नहीं दे रहे। सूत्र के अनुसार आरोपित इंद्रप्रीत सिन्हा अभी जमानत पर बाहर आया है। तीन महीने पहले ही जमानत पर बाहर आने वाले सिन्हा पर लॉरेंस के नाम पर एक्सटॉर्शन मनी मांगने की पुलिस को आशंका है।