Chandigarh: देर रात डड्डूमाजरा में प्रॉपर्टी डीलर पर चली गोली, अमेरिका में बैठे गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई ने रची साजिश
चंडीगढ़ के दाद्दुमजरा में कल देर रात गोलियां चली। बताया जा रहा है कि एक प्रॉपर्टी डीलर को तीन युवकों ने देर रात कारोबारी पर गोलिया दाग दी। सुत्रों की माने तो युवकों ने विदेश में बैठे अनमोल बिश्नोई (Anmol Bishnoi) के कहने पर यह गोलियां चलाई हैं। इस बात की शिकायत पीड़ित ने पुलिस को दी है जिसके बाद पुलिस ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। Firing At Daddumajra: चंडीगढ़ के डड्डूमाजरा में देर रात गोलियां चली। यह गोलियां प्रॉपर्टी कारोबारी (Property Dealer Shot) रिंकू के घर पर चलाई गई है। वह अपने दोस्त के यहां से बर्थडे पार्टी में शामिल होने के बाद घर आ रहे थे। तभी तीन युवकों ने उन पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। जानकारी के अनुसार तीनों युवकों ने विदेश में बैठे अनमोल बिश्नोई (Anmol Bishnoi) के कहने पर यह गोलियां चलाई हैं। पीड़ित ने पुलिस को अपनी शिकायत दे दी है। पुलिस इस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।
CCTV में कैद हुआ वारदात
बता दें कि देर रात हुई वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। एसएसपी कंवरदीप कौर से जब इस बारे में बात की गई तो उन्होंने बताया कि उन्हें अभी शिकायत मिली है और वह इस मामले की जांच कर रही हैं। जांच में जो भी सामने आएगा उस आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
हर पहलू को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही पुलिस
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तीनों आरोपितों पर पिछले साल एक मुकदमा दर्ज हुआ था। आरोपितों को शक है कि पीड़ित रिंकू ने ही उन पर मुकदमा दर्ज करवाया था। इसी बात को लेकर वह उस पर हमला कर रहे हैं। वहीं पुलिस सभी एंगल से इस मामले पर जांच कर रही है
रंगदारी मांगने का भी है आरोप
पुलिस सूत्रों ने बताया कि रिंकू इस इलाके में प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता है। आरोप है कि गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई की तरफ से उसे लगातार रंगदारी मांगी जा रही थी। उसने उसे रंगदारी नहीं दी इस कारण उसने उस पर हमला करवाया है। आरोपियों ने सोशल मीडिया पर इस संबंधी एक वीडियो भी डाला है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।