चंडीगढ़ के क्रिकेटर राज बावा इंडिया ए टीम में, U-19 वर्ल्ड कप फाइनल में झटके थे 5 विकेट, IPL में 2 करोड़ में बिके

राजअंगद बावा के पिता व क्रिकेट कोच सुखविंदर बावा ने बताया कि राजअंगद काफी मेहनत कर रहा है बतौर पिता व कोच मैं यही चाहता हूं कि वह बेहतरीन परफार्मेंस करे। उसे मौका मिलेगा तो वह यकीनन खुद को साबित करेंगे। मेरी शुभकामनाएं हमेशा उनके साथ हैं।