कोरोना का असर, पूरी तरह बंद होगी चंडीगढ़ की सुखना लेक, अभी मॉर्निंग व इवनिंग वॉक की छूट, बाजार भी होंगे बंद
Chandigarh Corona New Guideline Update चंडीगढ़ में तीसरी लहर (Corona 3rd Wave) की शुरुआत हो चुकी है। इस बार कोरोना की रफ्तार पहली दो लहरों से कहीं ज्यादा तेज है। ऐसे में और ज्यादा सख्ती बढ़ने वाली है।
जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। Chandigarh Corona New Guideline Update: चंडीगढ़ में तीसरी लहर (Corona 3rd Wave) की शुरुआत हो चुकी है। इस बार कोरोना की रफ्तार पहली दो लहरों से कहीं ज्यादा तेज है। अब संक्रमण एक व्यक्ति से ट्रांसफर होकर 10 से 15 लोगों तक पहुंच रहा है और उन्हें भी संक्रमित कर रहा है। यही वजह है कि चंडीगढ़ में 8 महीने के बाद इतने केस सामने लगे हैं, जो रिकॉर्ड साबित हो रहे हैं।
अब हालात यह बन गए हैं कि एक दिन में 500 से भी ज्यादा नए मरीज मिलने लगे हैं। शनिवार को यह आंकड़ा 541 तक पहुंच गया। बावजूद इसके लोग अभी भी संक्रमण को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। सार्वजनिक स्थानों पर होने वाली भीड़ इसका उदाहरण है। सुखना लेक को पाबंदियों के साथ सुबह और शाम सैर के लिए खोलने की मंजूरी दी गई थी, बावजूद लोग अब भी यहां बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। हालांकि दो-तीन दिनों से बारिश की वजह से इतने लोग नहीं पहुंच रहे हैं फिर भी प्रशासन नरमी बरतने की तैयारी में नहीं है। अब प्रशासन शहर की लाइफ लाइन सुखना लेक को पूरी तरह से बंद करने के आदेश जारी करेगा। सोमवार को इसे पूरी तरह से बंद करने की तैयारी है। रविवार को पहले से ही लेक को पूरी तरह से बंद रखा जाता हैl
सभी पर्यटन स्थल बंद
कोरोना की वजह से चंडीगढ़ के सभी पर्यटन स्थलों को अब बंद कर दिया गया है। म्यूजियम पहले से ही बंद किए गए थे। इसके बाद और रॉक गार्डन और बर्ड पार्क को भी बंद कर दिया गया। अब सुख वाले को पूरी तरह से बंद किया जाएगा। यह इसलिए किया जा रहा है ताकि इन स्थानों पर भीड़ जोटने से संक्रमण का खतरा ना बड़ेl प्रशासन लोगों से अपील कर रहा की जरूरी होने पर ही घरों से बाहर निकले बेवजह बाहर निकलना संक्रमण की चपेट में ला सकता है। इससे खुद के साथ परिजनों को भी खतरा हो सकता हैl
मार्केट होंगी बंद
संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए प्रशासन अब कई मार्केट को पूरी तरह से बंद करने की तैयारी कर रहा है। इससे पहले पांच भीड़ वाली मार्केट को शाम 5:00 बजे तक ही खोलने की मंजूरी दी गई है। अब कुछ और मार्केट को खोलने के समय में बदलाव किया जाएगा साथ ही कई को एकदम बंद किया जाएगा l सेक्टर 26 फल एवं सब्जी मंडी को पूरी तरह से बंद किया जा चुका है अब यहां रिटेल के लिए एंट्री नहीं है l
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।