Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चंडीगढ़ में कैब में सवार युवती ने रखी सिगरेट–शराब की डिमांड, ड्राइवर ने किया मना, लग्जरी गाड़ी में आए युवकों ने पीटा

    Updated: Thu, 27 Nov 2025 02:16 PM (IST)

    चंडीगढ़ में एक कैब ड्राइवर के साथ मारपीट की घटना हुई। एक लड़की ने पहले कैब ड्राइवर से सिगरेट और शराब की मांग की। जब ड्राइवर ने मना कर दिया, तो उसने मैसेज करके कुछ लड़कों को बुला लिया। लड़कों ने ड्राइवर को पीटा और लड़की को लेकर फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image

    युवती ने लड़कों को बुलाया और कैब चालक को पिटवाया।

    जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। सेक्टर-24 में ऊबर कैब ड्राइवर से एक युवती ने कथित रूप से पहले ड्राइवर से सिगरेट और शराब दिलवाने की मांग की और फिर मोबाइल से मैसेज कर लड़कों को बुला लिया। मौके पर पहुंची लग्जरी कार में सवार युवकों ने कैब ड्राइवर को गाड़ी से उतारकर बुरी तरह पीटा और लड़की को साथ लेकर फरार हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डेराबस्सी निवासी कैब ड्राइवर पुलिस को दी शिकायत में बताया कि सुबह वह बरवाला रोड, डेराबस्सी से ऊबर बुकिंग पर युवती को पिक कर रहा था। जैसे-जैसे कैब चंडीगढ़ में दाखिल हुई, युवती ने आगे की सीट पर बैठने की जिद की और गाने सुनने की बात कही। कुलदीप ने सुरक्षा का हवाला देते हुए उसे पीछे बैठने के लिए कहा, क्योंकि वह अकेली सवारी थी। कुछ देर बाद लड़की ने सिगरेट पीने की इच्छा जताई।

    कुलदीप ने कहा कि आगे किसी मार्केट से दिला देगा। इसके बाद उसने शराब पीने की बात कही, जिस पर ड्राइवर ने जवाब दिया कि वह आपकी मर्जी से पी सकती है। जिस कारण युवती गुस्सा हो गई। इसी दौरान युवती लगातार अपने फोन पर मैसेज कर रही थी, जिससे कुलदीप को किसी अनहोनी का अंदेशा नहीं हुआ।

    सेक्टर-24 पुलिस चौकी के पास घटना

    कुलदीप के अनुसार जैसे ही कैब सेक्टर-24 पुलिस चौकी के पास पहुंची, एक लग्जरी कार उनकी कैब के सामने आकर रुकी। कार से उतरकर आए कुछ युवकों ने तुरंत उसे गाड़ी से बाहर निकाला और किसी नुकीली वस्तु से हमला कर दिया। वार से उसकी बाजू और माथे पर चोटें आईं। हमले के बाद सभी युवक लड़की को साथ लेकर अपनी कार में बैठ गए और फरार हो गए।

    हमलावरों का पता लगाने के लिए खंगाली जाएगी सीसीटीवी फुटेज

    सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल ड्राइवर का बयान दर्ज किया। कुलदीप ने कहा कि जिस जगह से उसने लड़की को बैठाया और जिस मार्ग से वह सेक्टर-24 तक पहुंचे, वहां कई स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। पुलिस चाहे तो फुटेज खंगालकर हमलावरों की पहचान कर सकती है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हमलावरों की तलाश में आसपास के इलाकों के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज जुटाई जा रही है।