चंडीगढ़ दिल्ली पुलिस में नौकरी के नाम पर ASI की पत्नी से 10 लाख की ठगी, केस दर्ज
चंडीगढ़ में एक एएसआई की पत्नी से दिल्ली पुलिस में नौकरी दिलाने के नाम पर 10 लाख रुपये की ठगी हुई। लुधियाना के राम किशोर ने रेलवे में नौकरी करने का झांसा देकर महिला से पैसे लिए। महिला ने बेटे के खाते से पैसे ट्रांसफर किए और नकद भी दिए। नौकरी न मिलने पर पैसे वापस मांगने पर आरोपी ने धमकी दी।

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। दिल्ली पुलिस में नौकरी दिलाने के नाम पर चंडीगढ़ पुलिस में तैनात एक एएसआइ की पत्नी से ठग ने 10 लाख रुपये की ठगी कर ली। आरोपित की पहचान पंजाब के लुधियाना निवासी राम किशोर के रूप में हुई है। मनीमाजरा थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।
मनीमाजरा बैक कालोनी निवासी सरोज बाला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनके पड़ोस में पूनम और उसकी बहन सुमन रहती हैं। राम किशोर का उनके घर आना-जाना था। एक दिन दोनों बहनें राम किशोर को लेकर उनके घर पहुंचीं।
राम किशोर ने खुद को रेलवे विभाग में नौकरी करते हुए बताया और कहा कि उसकी दिल्ली में बड़े अधिकारियों से जान-पहचान है। उसने सरोज बाला को झांसा दिया कि उनके बेटे अंकुश यादव को भी दिल्ली पुलिस या रेलवे पुलिस में नौकरी दिला देगा। इसके लिए उसने 20 लाख रुपये की मांग की, जिसमें से 10 लाख रुपये पहले देने की शर्त रखी।
सरोज बाला ने अपने पति एएसआइ मनोज से चर्चा की लेकिन उन्होंने पैसे देने लसे मना कर दिया। इसके बावजूद महिला ने बेटे के बैंक के खाते से 6 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए और बाकी रकम नकद में दे दी। जब नौकरी की प्रक्रिया आगे नहीं बढी, तो पीड़िता ने आरोपित से पैसे वापस मांगे। राम किशोर ने न केवल पैसे लौटाने से इनकार कर दिया बल्कि धमकी भी दी। परेशान होकरक महिला ने शिकायत दी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।