चंडीगढ़ के युवाओं को मौका, बेहतर बिजनेस आइडिया है तो स्टार्टअप के लिए प्रशासन करेगा मदद, फंड और आफिस भी मिलेगा
चंडीगढ़ प्रशासन उन युवाओं की मदद के लिए आगे आया है जो एंटरप्रिन्योर बनना चाहते हैं। ऐसे युवा जिनके पास बेहतर बिजनेस आइडिया है तो स्टार्टअप के लिए यूटी ...और पढ़ें

बलवान करिवाल, चंडीगढ़। जमाना कुछ अलग करने का है। खासकर युवाओं में नौकरी करने की बजाए एंटरप्रिन्योर बनने का क्रेज बढ़ने लगा है। युवा पीढ़ी अपना कारोबार कर स्टैंड होना चाहते हैं। बहुत से युवाओं के पास काम शुरू करने का बेहतर आइडिया तो हैं लेकिन उन्हें ऐसा प्लेटफार्म नहीं मिल पाता, जिससे वह अपना स्टार्टअप शुरू कर सकें। कुछ परिवार का सहयोग नहीं मिलने से मजबूरी में नौकरी करने को मजबूर होते हैं और फिर जॉब से चिपके रहते हैं। वह अपने सपनों को पूरा करने के लिए अहम फैसला नहीं ले पाते।
साथ ही कुछ युवाओं को यह पता नहीं होता कि जो काम वह करना चाहते हैं वह आइडिया सफल होने की संभावना कितनी है। उसे सफल करने के लिए किन संसाधनों की जरूरत होगी। ऐसी तकनीकी सहायता का भी अभाव रहता है। लेकिन अब ऐसे युवाओं को घुटकर नौकरी के चंगुल में फंसे रहने की जरूरत नहीं है। वह अपने सपनों को हकीकत में बदलने का बड़ा कदम उठा सकते हैं।
ऐसे युवाओं के स्टार्टअप को फंड, एक्सपर्ट, एडवाइजर और आफिस सब मुहैया कराने का खाका तैयार कर लिया है। चंडीगढ़ प्रशासन ने स्टार्टप को बढ़ावा देने के लिए शहर में दो इन्क्यूबेशन सेंटर सेटअप किए हैं। पहला सेंटर आइटी पार्क में ईडीसी बिल्डिंग में बनाया गया है। जबकि दूसरा सेंटर पंजाब इंजीनियरिंग कालेज (पेक) में बनाया गया है। इन दोनों सेंटर के लिए प्रशासन ने दस करोड़ रुपये का फंड भी आवंटित किया है।
अगर किसी के पास भी स्टार्टअप का बेहतर आइडिया होगा तो उसे इन सेंटरों से सभी तरह की मदद मिलेगी। स्टार्टअप को शुरुआती स्टेज में फंड, स्पेस सभी तरह की दिक्कत रहती है। इसके लिए प्रशासन मेरिट बेस पर ऐसे स्टार्टअप को इन्क्यूबेशन सेंटर में आफिस स्पेस और फंड जैसी सुविधा देगा। एक इन्क्यूबेशन सेंटर आइटी पार्क में होटल ललित के ठीक सामने ईडीसी बिल्डिंग में है तो दूसरा पंजाब इंजीनियरिंग कालेज सेक्टर-12 में है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।