चंडीगढ़ में हादसा, सड़क पार करते युवक को तेज रफ्तार बस ने कुचला, मौके पर मौत
चंडीगढ़ के सेक्टर-43 में सीआरपीएफ मोड़ के पास सड़क पार कर रहे एक युवक को तेज रफ्तार बस ने टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान मोहाली निवासी गुरप्रीत के रूप में हुई है जो कंप्यूटर रिपेयर का काम करता था। पुलिस ने बस चालक को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। शनिवार दोपहर सेक्टर-43 स्थित सीआरपीएफ मोड़, जंगल क्षेत्र के पास सड़क पार कर रहे युवक को पीछे से आ रही तेज रफ्तार बस ने टक्कर मार दी। युवक सड़क पर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तुरंत जीएमसीएच-32 अस्पताल ले जाया गया, जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान माेहाली के लांडरा निवासी गुरप्रीत के रूप में हुई है। गुरप्रीत कंप्यूटर रिपेयर का काम करता था।
वह चंडीगढ़ में कंप्यूटर से संबंधित सामान लेने आया हुआ था। काम निपटाने के बाद वह सेक्टर-43 पहुंचा और जैसे ही उसने सीआरपीएफ मोड़ के पास सड़क पार करने की कोशिश की, तभी पीछे से आ रही बस ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। उसके सर में गंभीर चोट पहुंची थी। घटना को मौके पर मौजूद सेक्टर-56 निवासी मोहम्मद इलियास ने अपनी आंखों से देखा। वह पास ही खड़ा था और उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
इलियास ने बताया कि बस की रफ्तार काफी तेज थी और युवक के सड़क पार करते ही उसे जोरदार टक्कर मार दी गई। हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई और राहगीरों ने मिलकर घायल को अस्पताल पहुंचाने में मदद की। हादसे में शामिल बस चालक सोलन, हिमाचल प्रदेश निवासी गुरप्रीत सिंह (40) को मौके से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद चालक को जमानत पर रिहा कर दिया गया। अधिकारियों ने कहा कि बस के स्पीड और लापरवाही के पहलू की जांच की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।