Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Champions Trophy 2025: चक दे इंडिया के साथ जीत का जश्न, चंडीगढ़ में जमकर आतिशबाजी; लोग बोले- गर्व का क्षण

    Updated: Mon, 10 Mar 2025 12:04 AM (IST)

    भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर जीत हासिल की जिसके बाद चंडीगढ़ के कई हिस्सों में जश्न का माहौल बन गया। लोगों ने सड़कों पर उतरकर आतिशबाजी की और मिठाइयाँ बाँटी। मैच के प्रति उत्साह का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि शहर के कई हिस्सों में मैच लाइव स्क्रीनिंग की गई थी।

    Hero Image
    Champions Trophy 2025: चंडीगढ़ में जमकर आतिशबाजी। फोटो जागरण

    जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ जैसे ही जीत हासिल की शहर के कई हिस्सों में आतिशबाजी शुरू हो गई। लोगों ने इस जीत का जश्न सड़कों पर उतर कर मनाया।

    मैच के प्रति उत्साह का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि शहर के कई हिस्सों में मैच लाइव स्क्रीनिंग की गई थी। पीयू के स्टूडेंट सेंटर में भी फाइनल के मद्देनजर पहली बार बड़ी स्क्रीन लगाई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा एलांते मॉल और सेक्टर -22 में बड़ी स्क्रीन लगी थी। छात्रों में भंगड़ा डाल कर इस जीत की खुशी को मनाया। जब रोहित बल्लेबाजी कर रहे थे तो भारत माता की जय और वंदे मातरम भी गूंजे, लेकिन शुभमन के आउट के बाद जब कोहली एक रन बनाकर आउट हो गए तो सभी गंभीर हो गए।

    भारतीय टीम की मैच में वापसी हुई थी तो माहौल फिर बन गया। लोगों ने एक दूसरे को मिठाइयां बांटकर टीम इंडिया की जीत का जश्न मनाया।

    भारतीय टीम की जीत के लिए किया हवन

    इससे पहले पंचकूला में समाजसेवी एमके भाटिया ने मैच से पहले भारतीय टीम की जीत के लिए हवन किया, जो सफल साबित हुआ। मैच के दौरान सड़क यातायात पर भी असर दिखा, सड़कों पर भी सामान्य दिनों की तुलना में कम भीड़ नजर आई।

    ज्यादातर लोग घरों, होटलों और मॉल्स में मैच देखने का आनंद ले रहे थे। टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत पर युवाओं ने कहा यह सिर्फ एक जीत नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए गर्व का क्षण है।

    लोगों की धड़कनें सुबह से तेज

    चैंपियंस ट्राफी के फाइनल मैच को लेकर लोगों की धड़कनें सुबह से तेज थीं। रविवार दोपहर ढाई बजे मैच शुरू होने के साथ ही लोग टेलीविजन से चिपक कर बैठ गए। न्यूजीलैंड के 251 रन बनाने के बाद जब भारत ने शुरुआत की तो रोहित शर्मा की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी ने क्रिकेट प्रेमियों में खुशी भर दी।

    हालांकि शुभमन गिल और विराट कोहली के कुछ अंतराल पर विकेट गिरने से लोगों की चिंता बढ़ी, लेकिन फिर जैसे-जैसे रन बनते गए, लोगों का उत्साह बढ़ता गया। भारत के मैच जीतने के बाद क्रिकेट प्रेमियों ने जमकर जश्न मनाया। लोगों ने पटाखे फोड़े और भंगड़ा डाला।

    ज्यादातर लोगों ने घरों में ही मैच देखा, लेकिन कुछ लोगों ने परिवार व दोस्तों संग होटलों, रेस्तरां और क्लबों का रुख कर लिया। इस दौरान होटल माया, होटल अंबेसडर, होटस प्लाजा, होटल प्रेसीडेंट के अलावा शहर के अन्य होटलों में शहरवासियों की भीड़ दिखी।

    यह भी पढ़ें- IND vs NZ: भारत बना चैंपियंस ट्रॉफी का बेताज बादशाह, न्‍यूजीलैंड से 25 साल पुराना बदला लिया; 12 साल का सूखा भी खत्‍म