Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुनील जाखड़ के भतीजे अजयवीर ने पंजाब किसान आयोग के चेयरमैन पद से दिया इस्तीफा

    By Ankesh ThakurEdited By:
    Updated: Mon, 20 Sep 2021 09:41 AM (IST)

    पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रधान एवं सीएम पद के प्रबल दावेदार रहे सुनील जाखड़ के भतीजे अजयवीर जाखड़ ने पंजाब किसान आयोग के चेयरमैन का पद छोड़ दिया है। उनके इस्तीफे से पंजाब में किसानों के लिए बनाई जानी वाली नीतियों को झटका लगा है।

    Hero Image
    नई सरकार को लेकर उन्होंने कुछ भी कहने से मना कर दिया।

    चंडीगढ़, [इंदरप्रीत सिंह]। पंजाब किसान आयोग के चेयरमैन अजयवीर जाखड़ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। आज जब उनसे नई सरकार बनने के संबंध में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह इस बारे में कुछ नहीं कह सकते। क्योंकि उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। अजय वीर जाखड़ सुनील जाखड़ के भतीजे हैं जो मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदार थे। पंजाब के ज्यादातर विधायक भी जाखड़ के पक्ष में ही थे लेकिन उनकी जगह पहले सुखजिंदर रंधावा और उस बाद में चरणजीत चन्नी को मुख्यमंत्री बनाए जाने से सारे समीकरण बदल गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूत्रों का कहना है कि अजयवीर जाखड़ पिछले लंबे समय से इस बात से भी आहत थे कि आयोग द्वारा बनाई गई एग्रीकल्चर पॉलिसी पर सरकार ने विचार तक नहीं किया और उनके बार-बार कहने के बावजूद सरकार ने इसे विधानसभा में चर्चा के लिए भी नहीं रखा ।अजयवीर जाखड़ जो खेती नीति मामलों के माहिर हैं के इस्तीफा देने से पंजाब में किसानों के लिए बनाई जा रही नई नीतियों को झटका लगेगा।

    कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के बाद उनके मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल, राजनीतिक सलाहकार ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके अलावा निवर्तमान मुख्यमंत्री के प्रिंसिपल सेक्रेटरी सुरेश कुमार और पंजाब के महाधिवक्ता अतुल नंदा ने भी अपने अपने पदों से इस्तीफे दे दिए थे। बता दें कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शनिवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने चंडीगढ़ स्थित पंजाब राजभवन में राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित को अपना इस्तीफा सौंपा था।