Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चंडीगढ़ में 67 परीक्षा केंद्रों पर हुई सीडीएस परीक्षा, देरी से पहुंचे परीक्षार्थियों को नहीं मिली एंट्री

    Updated: Sun, 14 Sep 2025 07:15 PM (IST)

    चंडीगढ़ में संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा आयोजित सीडीएस परीक्षा के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। शहर में 67 केंद्र बनाए गए जहाँ 1050 पुलिस जवान तैनात थे। दो शिफ्टों में हुई परीक्षा में कई अभ्यर्थी देरी से पहुंचने के कारण प्रवेश नहीं पा सके। शांतिपूर्ण परीक्षा के लिए प्रशासन ने निगरानी रखी और जैमर लगाए गए।

    Hero Image
    नकल रोकने और व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने परीक्षा केंद्रों पर सख्ती दिखाई।

    जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की ओर से रविवार को आयोजित सीडीएस (कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज) परीक्षा को लेकर शहर में कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए। परीक्षा के लिए शहर में कुल 67 केंद्र बनाए गए, जहां 1050 पुलिस जवान तैनात रहे। यह परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित की गई। पहली शिफ्ट 9 से 11 बजे तक और दूसरी दोपहर 12 से 2.30 तक चली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परीक्षा देने के लिए अलग- अलग राज्यों से परीक्षार्थी पहुंचे थे। सुबह बारिश के बावजूद बड़ी संख्या में युवा और युवतियां परीक्षा देने पहुंचे। परीक्षार्थियों में खासा उत्साह दिखा, लेकिन कई अभ्यर्थी समय से देर से पहुंचने के कारण परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं कर सके। गेट पर तैनात सुरक्षा कर्मियों से बार-बार गुहार लगाने के बावजूद उन्हें अंदर जाने की अनुमति नहीं मिली।

    नकल रोकने और व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने परीक्षा केंद्रों पर सख्ती दिखाई। सभी रास्तों पर बैरिकेडिंग की गई और उम्मीदवारों को चेकिंग के बाद ही अंदर भेजा गया। परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए प्रशासन लगातार निगरानी करता रहा। इसके साथ जहां -जहां सेंटर बनाए गए थे। वह जैमर लगाए गए थे, जिस कारण आम लोगों को इंटरनेट का प्रयोग करने के व काल करने में समस्या का सामना करना पड़ा।