Move to Jagran APP

Punjab News: दिल्ली की तरह पंजाब में भी आबकारी घोटाला होने की आशंका, मजीठिया ने की सीबीआई जांच की मांग

Punjab News मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद राजधानी दिल्ली से लेकर पंजाब तक राजनीतिक हलचल शुरू हो गई है। मंगलवार को शिरोमणि अकाली दल (एसएडी) के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने पंजाब में भी आबकारी घोटाला होने की आशंका जताई है।

By Jagran NewsEdited By: Swati SinghPublished: Tue, 28 Feb 2023 01:34 PM (IST)Updated: Tue, 28 Feb 2023 01:34 PM (IST)
दिल्ली की तरह पंजाब में भी आबकारी घोटाला होने की आशंका

चंडीगढ़, एएनआई। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद से ही राजधानी दिल्ली से लेकर पंजाब तक में राजनीतिक भूचाल आ गया है। राजनीतिक बयानबाजी के जारी दौर के बीच मंगलवार को शिरोमणि अकाली दल (एसएडी) के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने मनीष सिसोदिया पर निशाना साधा है।

बिक्रम सिंह मजीठिया ने मंगलवार को मांग की है कि कथित दिल्ली शराब की चल रही सीबीआई जांच के दायरे को पड़ोसी पंजाब तक बढ़ाया जाना चाहिए। सिसोदिया और आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि पंजाब की आबकारी नीति को बनाने वाले भी यही थे।

पंजाब में भी हो सकता है घोटाला

शिरोमणि अकाली दल (एसएडी) के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने ट्वीट करके आम आदमी पार्टी और मनीष सिसोदिया पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा, 'दिल्ली आबकारी घोटाले में सीबीआई जांच को पंजाब तक बढ़ाया जाना चाहिए। डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया दिल्ली के साथ-साथ पंजाब आबकारी नीति के निर्माता भी थे। ऐसे में ये मुमकिन है कि जैसे दिल्ली में घोटाले हुए हों, वैसे ही पंजाब में भी धांधली चल रही हो।'

मजीठिया ने साफ कहा कि सिसोदिया ही थे जिन्होंने पंजाब की आबकारी नीति बनाई थी इसलिए सीबीआई को ये जांच का दायरा पंजाब तक बढ़ाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हो सकता है दिल्ली की तरह ही पंजाब में भी घोटाला हुआ हो।

मनी लॉन्ड्रिंग की भी हो जांच

बिक्रम सिंह मजीठिया ने प्रवर्तन निदेशालय से भी जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों की एक अलग प्रवर्तन निदेशालय जांच भी की जानी चाहिए।

उन्होंने ट्वीट किया, "सीबीआई को वरिष्ठ अधिकारियों और आप नेताओं की भूमिका की जांच करनी चाहिए जिन्होंने राज्य के खजाने की कीमत पर चुनिंदा शराब निर्माताओं को भारी लाभ देने के लिए सांठगांठ की। मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में जाने के लिए एक अलग प्रवर्तन निदेशालय की भी जांच की जानी चाहिए।"

केजरीवाल नहीं करने दे रहे जांच

शिरोमणि अकाली दल (एसएडी) के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर जांच में दखल देने का आरोप लगाया। पंजाब में सत्ताधारी पार्टी आम आदमी पार्टी (आप) पर हमला बोलते हुए मजीठिया ने कहा कि पार्टी प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जांच एजेंसियों को अपना काम नहीं करने दे रहे हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि जांच की आंच उन तक पहुंच सकती है।

उन्होंने कहा कि केजरीवाल जांच एजेंसियों और अदालतों को अपना काम क्यों नहीं करने देते? वह भ्रष्टाचार के खिलाफ विरोध प्रदर्शनों को प्रायोजित करके न्यायिक प्रक्रिया के रास्ते में क्यों आ रहे हैं? यह स्पष्ट है कि उन्हें डर लग रहा है कि कहीं ये जांच उन तक न पहुंच जाए। आम आदमी पार्टी को भ्रष्टाचार पर दोहरा मापदंड अपनाना बंद करना चाहिए।

बता दें कि आबकारी घोटाला मामले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है। सिसोदिया चार मार्च तक सीबीआई की कस्टडी में रहेंगे। बता दें कि मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के खिलाफ राजधानी दिल्ली से लेकर देश के अलग-अलग राज्यो में आम आदमी पार्टी प्रदर्शन कर रही है। 


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.