Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चंडीगढ़ में कोठी कब्जाने का मामलाः पूर्व एसएचओ राजदीप को अदालत ने न्यायिक हिरासत में भेजा

    By Ankesh KumarEdited By:
    Updated: Mon, 15 Mar 2021 02:07 PM (IST)

    चंडीगढ़ में कोठी कब्जाने के मामले में पुलिस आरोपित पूर्व एसएचओ राजदीप सिंह को जिला सोमवार दोपहर अदालत में पेश किया। अदालत ने आरोपित राजदीप को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इससे पहले अदालत ने आरोपित राजदीप सिंह को दो दिन के रिमांड पर भेजा था।

    Hero Image
    पूर्व एसएचओ राजदीप सिंह की फाइल फोटो (जागरण)

    चंडीगढ़, जेएनएन। कोठी प्रकरण में पकड़े गए आरोपित सेक्टर-39 थाने के पूर्व एसएचओ राजदीप को चंडीगढ़ पुलिस सोमवार दोपहर बाद जिला अदालत में पेश किया। इससे पहले पुलिस ने शनिवार को आरोपित राजदीप को कोर्ट में पेश कर दो दिन के रिमांड हासिल किया था। आज दोबारा आरोपित को अदालत में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस को कोठी प्रकरण मामले में अभी भी कई अहम सुराग जुटाने हैं। शिकायतकर्ता की शिकायत से लेकर कोठी मालिक राहुल मेहता का मेडिकल सर्टिफिकेट यह सब पुलिस को अभी तक बरामद नहीं हुआ है।

    वहीं, राजदीप के वकील हरिश भारद्वाज का कहना है कि राजदीप को शिकायत की आड़ में फंसाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि जब राजदीप सेक्टर-39 थाने में प्रभारी थे तो उन्होंने 100 नंबर की कॉल पर एक्शन लिया था। इसमें मेडिकल सर्टिफिकेट और कोठी की शिकायत जैसी कोई बात नहीं जुड़ी है।

    कोर्ट में पुलिस ने यह भी दलील थी कि राजदीप ने कोठी मालिक की शिकायत को दर्ज ही नहीं किया था, जबकि राहुल मेहता ने उन्हें लिखित में शिकायत दी थी। इसके अलावा पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि राजदीप ने केस रजिस्टर्ड न करने की एवज में कहीं कोई राशि तो नहीं ली थी या ली थी तो वह रकम कितनी थी। अभी तक इन पहलुओ के बारे पुलिस कोई भी सुराग का पता नहीं लगा पाई है। वहीं, यह बात भी सामने आई थी कि रिमांड के दौरान राजदीप पुलिस पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहा था।

    यह भी पढ़ें: महिला MLA के ट्रैक्‍टर खींचने के मामले ने तूल पकड़ा, हरियाणा महिला आयाेग का हुड्डा को नोटिस


    यह भी पढ़ें: Haryana Budget 2021: आयुष्‍मान योजना का दायरा बढ़ा, बनेंगे 20 हजार सस्‍ते मकान, 12वीं तक शिक्षा मुफ्त, बुढ़ापा पेंशन बढ़़ी

     

    चंडीगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

     

    हरियाणा की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

     

    पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

    comedy show banner
    comedy show banner