Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    97 लाख की ठगी में मनजीत कौर, बेटे सहित तीन पर केस

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 17 Dec 2021 10:20 PM (IST)

    राज्यपाल का करीबी बताकर करोड़ों की ठगी में आरोपित सेक्टर-51ए की महिला मनजीत कौर उसके बेटे विजयपाल सिंह और एक अन्य शेर सिंह के खिलाफ जज पॉल मेहता से 97 लाख की ठगी का केस दर्ज हुआ है।

    Hero Image
    97 लाख की ठगी में मनजीत कौर, बेटे सहित तीन पर केस

    जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : राज्यपाल का करीबी बताकर करोड़ों की ठगी में आरोपित सेक्टर-51ए की महिला मनजीत कौर, उसके बेटे विजयपाल सिंह और एक अन्य शेर सिंह के खिलाफ जज पॉल मेहता से 97 लाख की ठगी का केस दर्ज हुआ है। सेक्टर-49 थाना पुलिस ने शिकायतकर्ता पॉल मेहता की शिकायत पर आर्थिक अपराध शाखा की जांच के बाद तीनों के खिलाफ धारा 420 और 120बी के तहत केस दर्ज किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिकायतकर्ता जज पाल मेहता ने बताया कि सेक्टर-51ए स्थित जीएफ फ्लैट में रहते हैं। वर्ष 2019 में आरोपित महिला मनजीत कौर और उसके बेटे विजयपाल से मुलाकात आरोपित शेर सिंह के माध्यम से हुई थी। जिसके बाद मनजीत कौर ने बताया कि वह उन्हें विवेकाधीन कोटे से सेक्टर-51ए में फ्लैट अलाट करवा देगी। इसके संबंध में आरोपितों ने विभिन्न तरह के फीस के नाम पर उनसे कुल 97,22,800 रुपये जमा करवा लिया। उसने कुल राशि छह जून 2019 से सात अक्टूबर 2020 के बीच में दी, लेकिन, बाद में ठगी होने की जानकारी होने पर सेक्टर-49 थाना पुलिस को शिकायत दी। पांच दिन के रिमांड पर चल रही मनजीत कौर

    नवंबर में ही मनजीत कौर सहित उसके साथियों के खिलाफ तीन धोखाधड़ी के मामले में तीन केस दर्ज हुआ। पीरमुछल्ला के कारोबारी, एक डाक्टर को फ्लैट अलाट के नाम पर पांच करोड़ सहित चंडीगढ़ पुलिस कर्मियों के परिवार से भी 83 लाख की ठगी का केस शामिल है। बुड़ैल जेल में बंद मनजीत कौर का प्रोडक्शन वारंट हासिल कर आर्थिक अपराध शाखा की टीम ने पांच दिन का रिमांड हासिल किया हुआ है। आरोपित मनजीत कौर से पूछताछ की जा रही है।