Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पत्नी को आत्महत्या के लिए मजबूर करने पर पति के खिलाफ केस Chandigarh News

    By Vikas_KumarEdited By:
    Updated: Sat, 02 May 2020 08:49 AM (IST)

    मृतका ने पति से मारपीट के बाद संदिग्ध हालात में बिजली की तार का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी।

    पत्नी को आत्महत्या के लिए मजबूर करने पर पति के खिलाफ केस Chandigarh News

    डेराबस्सी, जेएनएन। स्थानीय पुलिस ने मुबारकपुर में 30 वर्षीय विवाहिता की खुदकशी के मामले में उसके पति पर दहेज हत्या का केस दर्ज किया है। यह मामला मृतका द्वारा अपने मायके परिवार को वाट्सएप पर भेजे गए मैसेस के आधार पर किया गया है। मृतका ने पति से मारपीट के बाद संदिग्ध हालात में बिजली की तार का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस में आरोपित पति को गिरफ्तार कर उसका एक दिन का रिमांड हासिल किया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सब इंस्पेक्टर नरपिंदर सिंह ने बताया नसीम शाहीन पुत्री मोहम्मद रफीक वासी मिर्जापुर उत्तर प्रदेश का विवाह छह साल पहले जावेद अख्तर वासी मुबारकपुर के साथ हुआ था। उसके दो बच्चे भी हैं। नसीम के भाई राशिद रफीक ने पुलिस को वाट्सएप पर नसीम शाहीन द्वारा भेजे गए मैसेज के जरिये बताया कि उसकी बहन का ससुरालिया परिवार नसीम को दहेज के लिए तंग परेशान व प्रताडि़त करता आ रहा था।

     

    --------------------------------------------------

     

    नाबालिग मिली प्रेग्नेंट, जीरो एफआइआर दर्ज

    सेक्टर-19 थाना एरिया में एक नाबालिग लड़की के पेट में दर्द होने पर अस्पताल में भर्ती करवाया गया। चेकअप के बाद डॉक्टर ने उसके प्रेग्नेंट होने का खुलासा कर पुलिस को सूचना दे दी है। पुलिस ने मामले की जांच के बाद नाबालिग के बयान पर पोक्सो एक्ट के तहत जीरो एफआइआर दर्ज कर ली है। यहां पर नाबालिग रिश्तेदार के घर रहती है। जबकि यूटी पुलिस ने वारदात लुधियाना में होने की वजह से केस स्थानीय पुलिस को ट्रांसफर कर दिया है।

    हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

    पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें