शिवराज सिंह से बोले कैप्टन अमरिंदर, सिखों की भावनाएं शांत करने को उठाएं कदम
कैप्टन अमरिंदर ने इंदौर जिले के अकाल कीर्तन गुरुद्वारे को एक अतिक्रमण अभियान के चलते हुए नुकसान संबंधी मीडिया में आई रिपोर्ट को गंभीरता से लिया है।
जेएएन, चंडीगढ़। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अतिक्रमण हटाने के अभियान के दौरान इंदौर के एक गुरुद्वारे को हुए नुकसान के मामले में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से आग्रह किया है। उन्होंने कहा है कि वह पुलिस और नगर निगम की ओर से उठाए इस आक्रामक कदम के चलते सिखों की धार्मिक भावनाएं शांत करने के लिए प्रभावी कदम उठाएं।
अमरिंदर ने इंदौर जिले के अकाल कीर्तन गुरुद्वारे को एक अतिक्रमण अभियान के चलते हुए नुकसान संबंधी मीडिया में आई रिपोर्ट को गंभीरता से लिया है। उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थल की न केवल पवित्रता भंग की गई बल्कि इस अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान सिखों से दुर्व्यव्हार भी किया गया। कैप्टन ने चौहान से फोन पर बातचीत के दौरान आशंका जताई कि इस घटना से तनाव बढऩे के आसार हैं, इसलिए इस मुद्दे को जल्द सुलझाया जाए। उन्होंने इस घटना की जांच करा कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग भी की।
यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ कोर्ट ने जारी किया समन
शिवराज सिंह चौहान ने भी अमरिंदर को भरोसा दिलाया कि वह निजी तौर पर यह मामला देखेंगे और सिखों के हित सुरक्षित रखेंगे। सिख मध्य प्रदेश की आबादी का अभिन्न अंग हैं और उनके हितों की सुरक्षा के लिए तुरंत ठोस कदम उठाए जाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।