Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज्यपाल का अभिभाषण: पिछली सरकार के कामों पर श्वेत पत्र लाएगी कैप्टन सरकार

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Tue, 28 Mar 2017 06:57 PM (IST)

    पंजाब सरकार पिछली बादल सरकार की कारगुजारियों पर श्वेत पत्र लाएगी। यह बात पंजाब विधानसभा में राज्यपाल ने अपने अभिभाषण के दौरान कही।

    राज्यपाल का अभिभाषण: पिछली सरकार के कामों पर श्वेत पत्र लाएगी कैप्टन सरकार

    जेएनएन, चंडीगढ़। पंजाब की 15वीं विधानसभा के पहले सत्र में राज्यपाल अभिभाषण वीपी सिंह बदनौर ने अभिभाषण पढ़ा। राज्यपाल ने सरकार की योजनाओं की जानकारी दी। साथ ही कहा कि कैप्टन सरकार राज्य के विकास, राज्य प्रबंधन सुधार एवं वित्तीय स्थिति पर वाइट पेपर प्रकाशित करेगी, ताकि लोगों को यह बताया जा सके कि उन्हें पिछली सरकार की ओर से विरासत में क्या मिला है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैप्टन सरकार के एजेंडे में वीवीआइपी कल्चर खत्म करना, भ्रष्टाचारमुक्त प्रशासन देना भी टॉप एजेंडे पर है। राज्यपाल ने कहा कि कैप्टन सरकार राज्य को वित्तीय दिवालियेपन से मुक्त करवाने के लिए और राज्य का वह गौरवमय स्थान जिसे देश में तेजी से विकास कर रहे राज्यों में कभी हासिल था, फिर बहाल करवाने के वादे से चुनी गई है। पंजाब सरकार राजनीतिक मतभेदों के बावजूद विरोधी पार्टियों से भी पंजाब के हित में सहयोग मांगेगी।

    राज्य में नियुक्तियों व तबादलों में पारदर्शिता बरती जाएगी। युवाओं को रोजगार के अवसर मुहैया कराए जाएंगे। राज्य में पढ़े-लिखे व अनपढ़ बेरोजगारों का सर्वेक्षण करवाया जाएगा। इनके लिए वार्षिक जिला रोजगार योजनाएं तैयार की जाएंगी। घर-घर नौकरी के तहत सरकार प्रदेश के हर परिवार को नौकरी उपलब्ध करवाएगी। शहीद भगत सिंह रोजगार स्कीम के तहत युवाअों को ब्याज  मुक्त टैक्सी उपलब्ध करवाई जाएगी। जिसका भुगतान 5 साल तक करना होगा। युवाअों को फ्री स्मार्ट फोन मुहैया करवाए जाएंगे।

    राज्यपाल अभिभाषण के बाद भी बैठे रहे 'आप' विधायक

    अभिभाषण के बाद स्पीकर ने हाउस स्थगित नहीं किया। इस पर आम आदमी पार्टी के विधायक सीट पर ही बैठे रहे। लगभग 6 मिनट तक बैठने के बाद विधायक सदन से बाहर गए। आप नेता सुखपाल सिंह खैहरा ने कहा कि स्पीकर को हाउस एडजर्न करना चाहिए था। स्पीकर राणा केपी ने कहा कि विधायकों को नियम का पता नहीं है राज्यपाल के अभिभाषण के बाद हाउस एडजर्न नहीं होता है।

    यह भी पढ़ें: विधानसभा का पहला सत्र: बदला-सा दिखा नजारा, सीएम की ही कुर्सी पर बैठ गए सिद्धू