एसवाइएल पर सहमति बनाने के लिए पीएम मोदी से मिलेंगे कैप्टन अमरिंदर सिंह
पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह बुधवार को पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे। वह पंजाब की आर्थिक स्थिति व एसवाईएल का मुद्दा उठाएंगे।
जेएनएन, चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने राज्य को वित्तीय संकट से निकालने और पंजाब का पानी बचाने के लिए अपनी वचनबद्धता की तरफ कदम बढ़ाना शुरू कर दिया है। कैप्टन नई दिल्ली में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्तमंत्री अरुण जेटली से मुलाकात करेंगे। इस मुलाकात में वह इन दोनों मुद्दों पर बातचीत करेंगे।
मुख्यमंत्री कार्यालय के सूत्रों के अनुसार, कैप्टन इस बात को लेकर स्पष्ट हैं कि पंजाब में किसी भी राज्य को देने के लिए पानी नहीं है। कानूनी पहलुओं को देखते हुए कैप्टन प्रधानमंत्री को इस बात पर सहमति बनाने की कोशिश करेंगे कि सभी राज्यों को साथ में बैठा कर यह देखा जाए कि क्या पंजाब के पास किसी को देने के लिए पानी है या नहीं। वहीं सूत्रों के अनुसार कैप्टन प्रधानमंत्री से ट्रिब्यूनल बनाने की भी मांग कर सकते हैं। पंजाब के नए एडवोकेट जनरल अतुल नंदा एसवाईएल पर कानूनी पहलुओं की समीक्षा करने में जुट गए हैं।
सीएम बनने के बाद पहली मुलाकात
बुधवार को प्रधानमंत्री से कैप्टन की होने वाली मुलाकात इसलिए भी रोचक होगी कि क्योंकि मुख्यमंत्री बनने के बाद कैप्टन की यह पहली मुलाकात होगी। चुनाव के दौरान कैप्टन अमरिंदर सिंह ने प्रधानमंत्री और वित्तमंत्री अरुण जेतली पर जम कर हमले बोले थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।