Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस पार्टी से दिया इस्तीफा, पंजाब लोक कांग्रेस नाम से बनाई नई पार्टी

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Tue, 02 Nov 2021 08:32 PM (IST)

    पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफा देने के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू राहुल गां ...और पढ़ें

    Hero Image
    कैप्टन अमरिंदर सिंह की फाइल फोटो ।

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आखिरकार कांग्रेस पार्टी को अलविदा कह दिया है। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी को इस्तीफा भेजा। इसके साथ ही उन्‍होंने पंजाब लोक कांग्रेस नाम से अपनी नई पार्टी के गठन की घोषणा भी की है। मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद कैप्टन पहले ही कह चुके थे कि वह कांग्रेस छोड़ देंगे। कैप्टन ने अपनी पार्टी के गठन का ऐलान किया था।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्व सीएम कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने मंगलवार को कांग्रेस की राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष सोनिया गांधी को पार्टी से अपना इस्‍तीफा भेजा। इसके बाद कैप्‍टन ने अपनी नई पार्टी के नाम की घोषणा भी कर दी।  कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि उनकी नई पार्टी का नाम पंजाब लोक कांग्रेस होगा। इसके साथ ही कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू राहुल गांधी व सोनिया गांधी के शह पर लगातार उनका अपमान करते रहे। 

    बता दें कि पिछले 27 अक्‍टूबर को कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने अपनी नई पार्टी बनाने की घोषणा की थी, लेकिन पार्टी के नाम का एलान बाद में करने की बात कही थी।  कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने कहा था कि वह केंद्रीय कृषि कानून का मामला सुलझ जाने के बाद भाजपा से अगले साल होने वाले पंजाब विधानसभा चुनाव में तालमेल कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: कैप्‍टन अमरिंदर सिंह के कांंग्रेस से इस्‍तीफे के बाद पंजाब की सियासत में हलचल तेज, कांग्रेस चन्‍नी सरकार को लेकर सांसत में

    कैप्टन अमरिंदर सिंह कांग्रेस के कद्दावर नेताओं में माने जाते रहे हैं। कैप्टन के दम पर ही कांग्रेस दो बार पंजाब में सत्ता हासिल कर सकी, लेकिन पार्टी में नवजोत सिंह सिद्धू की इंट्री के बाद से कैप्टन के लिए पार्टी में राह कठिन हो गई थी। सिद्धू प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बने तो कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार पर लगातार हमलावर रहे। हाईकमान को पूरी जानकारी होने के बाद भी हाईकमान ने कभी इसे गंभीरता से नहीं लिया। आखिरकार कैप्टन को सीएम पद छोड़ना पड़ा था।